scriptएसपी ने कराया आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों पर मुकदमा, फर्जी 25 बैंक खाते खोलकर कर रहे थे ये काम | SP filed a case against the employees of ICICI Bank, they were doing this work by opening 25 fake bank accounts | Patrika News
बरेली

एसपी ने कराया आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों पर मुकदमा, फर्जी 25 बैंक खाते खोलकर कर रहे थे ये काम

संदिग्ध लेनदेन से जुड़े एक बड़े मामले में सिविल लाइंस क्षेत्र की आईसीआईसीआई बैंक के तीन कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। विशेष जांच टीम द्वारा की गई छानबीन में यह खुलासा हुआ कि इन बैंककर्मियों ने फर्जी नौकरी के ऑफर लेटर के जरिए 25 फर्जी बैंक खाते खुलवाए और इनके माध्यम से धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

बरेलीMar 05, 2025 / 04:42 pm

Avanish Pandey

बरेली। संदिग्ध लेनदेन से जुड़े एक बड़े मामले में सिविल लाइंस क्षेत्र की आईसीआईसीआई बैंक के तीन कर्मचारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। विशेष जांच टीम द्वारा की गई छानबीन में यह खुलासा हुआ कि इन बैंककर्मियों ने फर्जी नौकरी के ऑफर लेटर के जरिए 25 फर्जी बैंक खाते खुलवाए और इनके माध्यम से धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

एसपी उत्तरी की जांच में सामने आया सच

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र के निर्देश पर एसटीआर संख्या बीए00004054 की जांच की गई। इस जांच में पाया गया कि आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी मोहम्मद नसीम, इस्तकार अली और हेमंत कुमार ने अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर फर्जी बैंक खाते खुलवाए।

फर्जी ऑफर लेटर के जरिए खोले गए खाते

फतेहगंज पश्चिमी के कुरतरा निवासी भगवानदास समेत 25 लोगों को लावा कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा दिया गया। उसके बाद फर्जी ऑफर लेटर के आधार पर कोतवाली के सिविल लाइंस क्षेत्र की आईसीआईसीआई बैंक में एक साथ 25 खाते खोले गए। बाद में अज्ञात व्यक्तियों ने खाताधारकों को झांसे में लेकर उनके खातों का वित्तीय नियंत्रण हासिल कर लिया।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एसआईटी की रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि बैंककर्मियों ने साजिश रचकर यह धोखाधड़ी की। इसके बाद एसटीआर संख्या बीए00004054 के तहत मोहम्मद नसीम, इस्तकार अली और हैमंत कुमार के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और फर्जीवाड़े में शामिल अन्य व्यक्तियों की तलाश जारी है।

Hindi News / Bareilly / एसपी ने कराया आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारियों पर मुकदमा, फर्जी 25 बैंक खाते खोलकर कर रहे थे ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो