शिकायतों के चलते हटाए गए बिहारीपुर चौकी इंचार्ज
मामला सुभाष नगर थाना क्षेत्र के तिलक कॉलोनी निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सुधांशु शर्मा से जुड़ा है। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मंगलवार रात उनके परिचित नीतिश शर्मा का किसी से विवाद हो गया था। डायल-112 की टीम दोनों पक्षों को चौकी ले गई। सुधांशु शर्मा अपने ममेरे भाई शैलेश मिश्रा के साथ चौकी पहुंचे और समझौता कराने लगे। सुधांशु का आरोप है कि जब शैलेश मिश्रा चौकी के अंदर गए तो चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह नशे में धुत्त मिले। भाजपा नेता बताने पर उन्होंने न सिर्फ गालियां दीं बल्कि पार्टी के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्द कहे। बाद में दोनों पक्षों को हवालात में बंद कर दिया गया और अगले दिन एक पक्ष को 20 हजार रुपये रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया। मामले की जांच के बाद इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडे की रिपोर्ट पर एसएसपी ने दरोगा योगेन्द्र सिंह को चौकी से हटाकर कोतवाली अटैच कर दिया है। वहीं, दरोगा शिवम कुमार को बिहारीपुर चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। पूरी जांच की जिम्मेदारी सीओ प्रथम आशुतोष शिवम को दी गई है।
बिना अनुमति लिए गायब रहने पर पांच सिपाही निलंबित
एसएसपी अनुराग आर्य ने बिना अनुमति व अवकाश लिए अनाधिकृत रूप से गैर-हाजिर चल रहे पांच सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। ये सभी सिपाही लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे थे। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रणधीर सिंह 3 मई से लगातार गैरहाजिर पाए गए। इसी क्रम में डायल-112 में तैनात सिपाही सावन कुमार 27 मई को अवकाश से वापसी न कराकर अभी तक गायब हैं। उधर पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अमित कुमार 2 जून की रात गणना पर समय से उपस्थित न होकर गैरहाजिर हैं। पुलिल लाइन में तैनात सिपाही सूरज कुमार 6 नवंबर 2024 को ड्यूटी के लिए उपस्थित न होकर गयाब हैं। वहीं, भमौरा थाने में तैनात सिपाही अमित कुमार 4 जून से बिना अनुमति लिए गैरहाजिर चल रहे हैं। जिस पर एसएसपी ने सभी को अपने पदीय दायित्वों के उल्लंघन, कर्तव्यपालन में लापरवाही, अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।