इज्जतनगर के नगरिया कला निवासी गुड्डू अंसारी पुत्र वाहिद हुसैन ने आरएसएस से जुड़े एक कार्यकर्ता को व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक वीडियो भेजा था। वीडियो में पाकिस्तान का एक युवक न केवल भारत के नागरिकों के विरुद्ध भड़काऊ भाषा का प्रयोग करता दिखाई दे रहा है, बल्कि वह भारत की अखंडता और संप्रभुता को क्षति पहुँचाने की खुली धमकी देता सुनाई देता है।
एसएसपी के आदेश पर की गई कार्रवाई
मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई और गुरुवार को इज्जतनगर में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। एसएसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर क्राइम रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए उसे 12 घंटे के भीतर धर दबोचा।
आईवीआरआई रोड से किया गया गिरफ्तार
आरोपी गुड्डू अंसारी को शुक्रवार को आईवीआरआई रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से रियलमी कंपनी का स्लेटी रंग का मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिससे आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित किया गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
पुलिस टीम में इंस्पेक्टर क्राइम रविन्द्र कुमार के अलावा दरोगा रवीन्द्र सिंह राणा, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार और सुरेन्द्र कुमार शामिल रहे। एसएसपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी को और सघन किया जा रहा है ताकि इस प्रकार की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को प्रारंभिक स्तर पर ही रोका जा सके।