किला के मोहल्ला छोटी बमनपुरी निवासी राजीव रस्तोगी ने किला पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका 38 वर्षीय बेटा अंकुर रस्तोगी, 35 वर्षीय बहू शिवी रस्तोगी, 13 वर्षीय पोती आध्या रस्तोगी और 7 वर्षीय पोता रिंयास रस्तोगी गुरुवार को सुबह करीब 8:30 बजे घर से किसी जरूरी काम के लिए निकले थे। लेकिन उसके बाद से चारों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज
राजीव रस्तोगी ने जब देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चला, तो आसपास के रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की, लेकिन किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। काफी प्रयासों के बावजूद जब परिवार का कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने शुक्रवार की रात को किला थाने में पहुंचकर इस संबंध में तहरीर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
किला पुलिस का कहना है कि परिवार को खोजने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय इलाकों में पड़ताल की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि वे कहां गए। परिजनों ने आशंका जताई है कि कहीं किसी ने उन्हें बहला-फुसलाकर अगवा तो नहीं कर लिया। हालांकि पुलिस अभी इसे गुमशुदगी का मामला मानकर जांच कर रही है।