scriptआईवीआरआई के फिटनेस क्लब का ताला तोड़कर रातों रात सामान गायब, बिल्डिंग मालिक पर मुकदमा दर्ज | Patrika News
बरेली

आईवीआरआई के फिटनेस क्लब का ताला तोड़कर रातों रात सामान गायब, बिल्डिंग मालिक पर मुकदमा दर्ज

प्रेमनगर में आईवीआरआई गेट के सामने फिटनेस क्लब जिम के किरायेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के बीच एक रात जिम की सारी मशीनें और अन्य सामान गायब हो गया।

बरेलीJul 06, 2025 / 05:44 pm

Avanish Pandey

आईवीआरआई के फिटनेस क्लब का ताला तोड़कर रातों रात सामान गायब (फोटो सोर्स : पत्रिका)

बरेली। प्रेमनगर में आईवीआरआई गेट के सामने फिटनेस क्लब जिम के किरायेदारी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के बीच एक रात जिम की सारी मशीनें और अन्य सामान गायब हो गया। सुबह जब जिम संचालक पहुंचा तो बिल्डिंग खाली थी, ताला टूटा पड़ा था। थाना प्रेमनगर में सीमा गुप्ता, कुसुम गुप्ता और निपुण गुप्ता के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

किरायेदारी को लेकर था विवाद, शातिर अंदाज से खाली कराई बिल्डिंग

डेलापीर, इज्जतनगर निवासी मोहम्मद अहसान ने बताया कि वह “फिटनेस क्लब” नाम से जिम का संचालन आईवीआरआई गेट के सामने कर रहा था। कुछ समय से उसका सीमा गुप्ता, कुसुम गुप्ता और निपुण गुप्ता से जिम खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था। पीड़ित के मुताबिक जब वह तीन जुलाई को जिम पर पहुंचा तो देखा कि जिम का ताला टूटा हुआ था और भीतर रखा सारा सामान गायब था। इसमें जिम मशीनें (वेट ट्रेनिंग व कार्डियो), 2 एयर कंडीशनर, कूलर और फैन, सीसीटीवी, म्यूजिक सिस्टम, दो इनवर्टर बैटरियां, बिल्डिंग का इंटीरियर सामान चोरी हो गया।

पिंटू मेसी को बेचा जिम का सामान

पीड़ित का कहना है कि चोरी किया गया सामान पिंटू मेंसी नामक व्यक्ति को बेच दिया गया है। मोहम्मद अहसान ने प्रेमनगर इंस्पेक्टर को प्रार्थना पत्र देकर चोरी बल्कि निजी सम्पत्ति में जबरन दखल और नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामला संपत्ति विवाद और संभावित चोरी से जुड़ा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पिंटू मेंसी नाम के व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / आईवीआरआई के फिटनेस क्लब का ताला तोड़कर रातों रात सामान गायब, बिल्डिंग मालिक पर मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो