किरायेदारी को लेकर था विवाद, शातिर अंदाज से खाली कराई बिल्डिंग
डेलापीर, इज्जतनगर निवासी मोहम्मद अहसान ने बताया कि वह “फिटनेस क्लब” नाम से जिम का संचालन आईवीआरआई गेट के सामने कर रहा था। कुछ समय से उसका सीमा गुप्ता, कुसुम गुप्ता और निपुण गुप्ता से जिम खाली करने को लेकर विवाद चल रहा था। पीड़ित के मुताबिक जब वह तीन जुलाई को जिम पर पहुंचा तो देखा कि जिम का ताला टूटा हुआ था और भीतर रखा सारा सामान गायब था। इसमें जिम मशीनें (वेट ट्रेनिंग व कार्डियो), 2 एयर कंडीशनर, कूलर और फैन, सीसीटीवी, म्यूजिक सिस्टम, दो इनवर्टर बैटरियां, बिल्डिंग का इंटीरियर सामान चोरी हो गया।
पिंटू मेसी को बेचा जिम का सामान
पीड़ित का कहना है कि चोरी किया गया सामान पिंटू मेंसी नामक व्यक्ति को बेच दिया गया है। मोहम्मद अहसान ने प्रेमनगर इंस्पेक्टर को प्रार्थना पत्र देकर चोरी बल्कि निजी सम्पत्ति में जबरन दखल और नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि मामला संपत्ति विवाद और संभावित चोरी से जुड़ा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पिंटू मेंसी नाम के व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।