दूध बेचकर परिवार को पालन-पोषण करता था पीड़ित
बिथरी चैनपुर क्षेत्र के नवदिया झादा निवासी दिलीप पुत्र सतपाल डेरी संचालक हैं। वह भैंसों को दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे, लेकिन बुधवार रात अज्ञात चोरों ने उनके घर के आंगन में बंधी चारों भैंसों को चुरा लिया। पीड़ित सुबह पांच बजे भैंसों को चारा खिलाने के लिए उठा तो भैंसें गायब थी। काफी तलाशने के बाद भी भैंसों को कोई सुराग नहीं लगा। एक ही रात में चार भैंसों की चोरी से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
ठंड के कारण बढ़ रही चोरी की घटनाएं
ठंड अधिक होने की वजह चोरी की घटनाएं बड़ने लगी हैं। क्योंकि रात के समय में कोहरा भी अधिक होता है। इसलिए चोरों को चोरी करने में आसानी हो जाती है। बिथरी क्षेत्र में एक ही रात में चार भैंसें चोरी होने से दहशत फैल गई है। पशु पालने वाले गांव के अन्य लोग इस घटना के सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने चोरी रोकने के लिए प्रयाप्त इंतेजाम कर लिए हैं।