scriptदो रिजॉर्ट से लाखों का माल समेट ले गए चोर, मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी, जाने मामला | Patrika News
बरेली

दो रिजॉर्ट से लाखों का माल समेट ले गए चोर, मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी, जाने मामला

अलग-अलग शादी हॉल से दो चोरी के बड़े मामले सामने आए हैं, जिसमें एक मामला बहेड़ी और दूसरा मामला पीलीभीत बाईपास रोड का है। बहेड़ी स्थित किंग्स रिजॉर्ट से जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। वहीं आरिश लॉन में भी जेवरात और नकदी मिलाकर करीब डेढ़ लाख रुपये का माल चोर समेट कर ले गए। दोनों पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बरेलीFeb 14, 2025 / 08:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। अलग-अलग शादी हॉल से दो चोरी के बड़े मामले सामने आए हैं, जिसमें एक मामला बहेड़ी और दूसरा मामला पीलीभीत बाईपास रोड का है। बहेड़ी स्थित किंग्स रिजॉर्ट से जेवरात से भरा बैग चोरी हो गया। वहीं आरिश लॉन में भी जेवरात और नकदी मिलाकर करीब डेढ़ लाख रुपये का माल चोर समेट कर ले गए। दोनों पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

बहेड़ी में किंग्स रिजॉर्ट से जेवरात से भरा बैग चोरी

बहेड़ी क्षेत्र के मोहल्ला टांडा नई बस्ती निवासी जोरेज ने बताया कि मंडनपुर स्थित किंग्स रिजॉर्ट में उनकी बहन की शादी का आयोजन था। इस दौरान किसी अज्ञात चोर ने मौका देखकर कमरे से जेवरात से भरा बैग चुरा लिया। पीड़ित ने कहा कि बैग में रखे गए जेवरात की सटीक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, जिसकी विस्तृत सूची वह जल्द ही पुलिस को सौंप देंगे। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, और जांच शुरू कर दी है। पुलिस मैरिज हॉल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है।

आरिश लॉन से नकदी और जेवरात का बैग गायब

बारादरी के आकांक्षा एंकेलेव निवासी फहीम अहमद खान ने बताया कि आरिश लॉन से लड़की पक्ष के लोगों का जेवरात और नकदी से भरा बैग एक अज्ञात चोर लेकर फरार हो गया। बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये का माल रखा हुआ था। लॉन मालिक ने बारादरी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। लॉन मालिक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें एक अज्ञात चोर बैग ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Hindi News / Bareilly / दो रिजॉर्ट से लाखों का माल समेट ले गए चोर, मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो