scriptनशे के सौदागरों पर कहर बनकर टूटा यूपी का ये आईपीएस 115 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, 169 दिन में 103 तस्कर पहुंचे जेल | Patrika News
बरेली

नशे के सौदागरों पर कहर बनकर टूटा यूपी का ये आईपीएस 115 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, 169 दिन में 103 तस्कर पहुंचे जेल

बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य
नशे के सौदागरों पर कहर बनकर टूटे हैं। उनके नेतृत्व में बरेली पुलिस ने नशे में संलिप्त माफियाओं की कमर तोड़ दी है।

बरेलीMar 11, 2025 / 09:17 am

Avanish Pandey

बरेली। बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य
नशे के सौदागरों पर कहर बनकर टूटे हैं। उनके नेतृत्व में बरेली पुलिस ने नशे में संलिप्त माफियाओं की कमर तोड़ दी है।
नशा तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। बरेली पुलिस अब तक 115 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त कर चुकी है।

माफियाओं पर सख्त ऐक्शन, जगह जेल

पुलिस ने अब तक चार बड़े नशा माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस साल 1 जनवरी से अब तक 169 दिनों में पुलिस ने 51 मामले दर्ज कर 103 अपराधियों को जेल भेजा है।

मुठभेड़ों में अपराधियों पर कसा शिकंजा, हाथ जोड़कर माफी मांगते गए जेल

पिछले आठ महीनों में 72 अपराधी पुलिस मुठभेड़ों में घायल हुए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बरेली पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ पूरी ताकत से अभियान चला रही है और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। आलम ये है कि बरेली में अब अपराधी हाथ जोड़कर माफी मांगते और लंगड़ाते हुए जेल जा रहे हैं।

उत्तराखंड पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी चौकी इंचार्ज ने सोमवार सुबह गश्त के दौरान सूचना दी कि उत्तराखंड पुलिस की एक टीम भी उनके साथ कार्रवाई में सहयोग के लिए पहुंची थी। संयुक्त टीम ने इलाके के कई घरों की तलाशी ली, लेकिन वहां से कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ। हालांकि, 16 लोगों में से 14 का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, जबकि एक व्यक्ति पर मारपीट का मामला दर्ज था। एसएसपी ने बताया कि बीते पांच वर्षों में बरेली पुलिस ने मादक पदार्थों से जुड़े कुल 1,357 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 176 मामले सिर्फ फतेहगंज पश्चिमी में दर्ज हुए हैं।

Hindi News / Bareilly / नशे के सौदागरों पर कहर बनकर टूटा यूपी का ये आईपीएस 115 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, 169 दिन में 103 तस्कर पहुंचे जेल

ट्रेंडिंग वीडियो