scriptदर्दनाक हादसा: ईको और बाइक में सामने से जबरदस्त टक्कर, शादी से लौट रहे 4 दोस्तों समेत 6 की मौत | Tragic accident: Eco car and bike collide, 6 killed including 4 friends returning from a wedding | Patrika News
बरेली

दर्दनाक हादसा: ईको और बाइक में सामने से जबरदस्त टक्कर, शादी से लौट रहे 4 दोस्तों समेत 6 की मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों में चार युवक बाइक सवार थे, जो आपस में दोस्त थे और एक शादी समारोह से लौट रहे थे। वहीं इको कार में सवार दो लोगों की भी मौत हो गई।

बरेलीMay 06, 2025 / 12:17 pm

Avanish Pandey

शाहजहांपुर। मदनापुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बरेली की ओर जा रही एक बाइक और मदनापुर की ओर से आ रही इको कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

संबंधित खबरें

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में आग लग गई और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों में चार युवक बाइक सवार थे, जो आपस में दोस्त थे और एक शादी समारोह से लौट रहे थे। वहीं इको कार में सवार दो लोगों की भी मौत हो गई।

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

यह हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे काबिलपुर गांव के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार भिड़ंत के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मदनापुर पुलिस ने घायलों को सीएचसी और फिर राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे में इन लोगों की मौत

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान फरीदपुर, बरेली निवासी 40 वर्षीय सुधीर और 18 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है, जो इको कार में सवार थे। वहीं बाइक पर सवार तिलहर के नजरपुर कस्बा निवासी 20 वर्षीय रवि, 20 वर्षीय आकाश, 19 वर्षीय दिनेश और 19 वर्षीय अभिषेक की भी मौत हो गई। चारों दोस्त एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी

हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गए, जहां कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार सुबह एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य को अस्पताल में मृत घोषित किया गया।

Hindi News / Bareilly / दर्दनाक हादसा: ईको और बाइक में सामने से जबरदस्त टक्कर, शादी से लौट रहे 4 दोस्तों समेत 6 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो