आईवीआरआई मैदान में बुधवार को मॉक ड्रिल
बैठक में सिविल डिफेंस के उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि संगठन हर आपदा से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लेकर महाकुंभ जैसे आयोजनों में सिविल डिफेंस ने प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया है। बुधवार को आईवीआरआई मैदान में युद्ध जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल कराई जाएगी।
तीन तरह के चेतावनी संकेतों का होगा अभ्यास
ड्रिल में लोगों को हवाई हमले की स्थिति में बचाव के तरीकों, आपात चिकित्सा सेवाओं, अग्निशमन और राहत कार्यों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही तीन तरह के चेतावनी संकेतों का अभ्यास भी कराया जाएगा। पीला संकेत हमले की सूचना के लिए, लाल संकेत हमले की शुरुआत से पहले शरण लेने के लिए और हरा संकेत खतरा समाप्त होने पर बाहर निकलने के लिए होगा।
ये अफसर रहे मौजूद
इस मौके पर एसएसपी अनुराग आर्य, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, सीडीओ जग प्रवेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मॉक ड्रिल की तैयारियों का जायजा लिया और युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी विभागों को सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिए। सिविल डिफेंस के अधिकारी ने कहा कि देश की सेवा का अवसर मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। यदि युद्ध जैसी कोई परिस्थिति बनती है, तो हम अपनी जिम्मेदारी निभाने को पूरी तरह तैयार हैं।