scriptदेर रात घर में घुसकर उठा ले गए युवती से चलती कार में 2 युवकों ने किया बलात्कार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा | 2 Youth Kidnapped And Rape A Girl In Running Car Barmer Dhanau Police Arrested By Blockade Across District | Patrika News
बाड़मेर

देर रात घर में घुसकर उठा ले गए युवती से चलती कार में 2 युवकों ने किया बलात्कार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी अदरीम पुत्र अलीम व जमशेर पुत्र मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई।

बाड़मेरApr 29, 2025 / 11:01 am

Akshita Deora

कार की प्रतीकात्मक तस्वीर

Kidnapping And Rape Case: बाड़मेर के चौहटन के धनाऊ थाना क्षेत्र में एक युवती का अपहरण कर गाड़ी में बलात्कार करने का मामला सामने आया है। धनाऊ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को दस्तयाब किया है। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई।
धनाऊ थाना पुलिस के अनुसार एक युवती ने मामला दर्ज करवाया कि वह घर पर सो रही थी। देर रात दो लोग आए और अपहरण कर गाड़ी में डाल दिया। फिर गुजरात के तरफ लेकर रवाना हो गए।
रास्ते में मुंह में कपड़ा ठूंसकर दोनों ने चलती कार में बलात्कार किया और धमकाते हुए कहा कि किसी को बता दिया तो जान से मार देंगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी अदरीम पुत्र अलीम व जमशेर पुत्र मोहम्मद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई। पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाया और जांच शुरू की है। साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
युवती के अपहरण के बाद बलात्कार करने का प्रकरण दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल में जुटी है। पीड़िता का मेडिकल करवा दिया। दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
  • जीवनलाल खत्री, डिप्टी, चौहटन वृत्त, बाड़मेर
यह भी पढ़ें

नाबालिग ने दिया मासूम को जन्म, जांच कराने पहुंचे तो 35 सप्ताह की निकली थी गर्भवती, प्रसूता और रिश्तेदारों ने नवजात को अपनाने से किया मना

अपहरण के बाद करवाई थी नाकाबंदी

युवती के अपहरण की सूचना मिलने के बाद चौहटन थाना पुलिस ने जिले भर में नाकाबंदी करवाई। धोरीमन्ना पुलिस ने आरोपियों का पीछा कर सांचोर के पास पकड़ा और दोनों युवकों को दस्तयाब कर धनाऊ पुलिस के हवाले किया। साथ ही युवती को छुड़ाकर परिजनों को सुपुर्द किया।
ह भी पढ़ें : जयपुर में मां के अवैध संबंधों ने किया नाबालिग बेटी को प्रेग्नेंट, मां ही करवाती थी गंदा काम, दोनों गिरफ्तार

Hindi News / Barmer / देर रात घर में घुसकर उठा ले गए युवती से चलती कार में 2 युवकों ने किया बलात्कार, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो