गुड़ामालानी उप अधीक्षक ने सुखराम विश्नोई ने बताया कि धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के लुखु भाखरी गांव के पास नाथाराम का खेत है। रात में नाथाराम्र, पत्नी टीमूदेवी व पोते नरेश के साथ खेत से घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान थे पत्थर से भरे डंपर ने उनको कुचल दिया।
हादसे के बाद मच गई चीख पुकार
हादसे में नाथाराम (65) पुत्र कानाराम, टीमूदेवी (60) पत्नी नाथाराम व नरेश (10) की मौके पर मौत हो गई। विश्नोई ने बताया कि हादसा नाथाराम के घर से 100 मीटर की दूरी पर हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। वहीं शव सड़क पर बिखर गए थे।
आक्रोशित लोगों ने हाइवे किया जाम
हादसे के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस उप अधीक्षक सुखराम विश्नोई और थानाधिकारी बगडुराम लोगों से समझाइश की। हादसे के बाद डंपर ड्राइवर पास के पेट्रोल पंप पहुंचा और वहां डंपर खड़ा कर फरार हो गया।