script‘Hello, मुझे 1 लाख की जरूरत है’, ड्रीमगर्ल मूवी की तरह निकाली लड़की की आवाज, फिर बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर लाखों की वसूली | A Girl Voice Cheating with An Old Man Accused Arrested | Patrika News
बाड़मेर

‘Hello, मुझे 1 लाख की जरूरत है’, ड्रीमगर्ल मूवी की तरह निकाली लड़की की आवाज, फिर बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर लाखों की वसूली

Barmer News: पुलिस ने लड़की बनकर बुजुर्ग से वित्तीय ठगी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

बाड़मेरMar 08, 2025 / 11:06 am

Alfiya Khan

barmer news
बालोतरा। बालोतरा पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत सेक्सटॉर्शन मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने लड़की बनकर बुजुर्ग से वित्तीय ठगी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने बताया कि 4 फरवरी 2024 को एक बुजुर्ग ने साइबर सेल में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी। बताया कि उसके सोशल मीडिया एकाउंट पर लड़की का फोटो लगी प्रोफाइल से कॉल आया। उसने उससे बात की। उसके बाद उसके इमरजेंसी होना बताते पर मैंने उसके खाते में रुपए भेजे। उसके बाद उसने ब्लैकमेल कर रुपए मांगने शुरू किए। फिर नए नम्बर से दिल्ली पुलिस का अधिकारी होना व कानूनी कार्यवाही करना बता और रुपए मांगे।
इस प्रकार उसने उससे 1 लाख 60 हजार 300 रुपए ठग लिए। इसके बाद उसने उससे और मांग की। इससे परेशान होकर रिपोर्ट दी। प्रार्थी ने बताया कि वह हृदय रोगी है व दवाइयों के सहारे जीवन यापन कर रहा हैं। पुलिस थाना सिणधरी में अज्ञात साइबर अपराधी के खिलाफ सोशल मीडिया पर मैसेज व कॉल के माध्यम से फ्रॉड कर व धमकियां देकर कुल 1 लाख 60 हजार 300 रुपए हड़पने का मामला दर्ज किया। साइबर सेल बालोतरा ने तकनीकी दक्षता से मामले का पर्दाफाश कर अज्ञात आरोपी को नामजद किया। संदिग्ध बाबूराम पुत्र जुंजाराम जाट उम्र 21 वर्ष निवासी मेवानगर को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Barmer / ‘Hello, मुझे 1 लाख की जरूरत है’, ड्रीमगर्ल मूवी की तरह निकाली लड़की की आवाज, फिर बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर लाखों की वसूली

ट्रेंडिंग वीडियो