टीचर पायला कला ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल दीपाजी की ढाणी में कार्यरत है। डाभी ने अपने वॉट्सऐप पर स्टेट्टस लगाते हुए लिखा था कि अगर धर्म पूछकर मारा होता तो सैयद आदिल हुसैन शाह जिंदा होता, मिडिया ने झूठ फैलाया है। यह हमला भी पुलवामा की तरह महज एक प्रोपेगेंडा होगा। इस पोस्ट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर प्रशासन से टीचर पर कार्रवाई करने की मांग की गई।
गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि सोशल मीडिया अनर्गल टिप्पणी करने वाले टीचर जसवंत डाभी को डिटेन कर लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले ऐसा ही मामला बालोतरा जिले में गिड़ा क्षेत्र में सामने आया। जहां केसुंबला भटियान के एक युवक अब्दुल पुत्र कादिर खान ने सोशल मीडिया पर आतंकियों के पक्ष में पोस्ट कर दी। इस मामले को लेकर गिड़ा पुलिस ने उसे डिटेन किया। हालांकि बाद में पाबंद करके छोड़ दिया।