बीते कुछ वर्ष पहले सिवाना से गुडा, धारणा, मिठोडा, पादरु वाया सिणधरी होते हुए जिला मुख्यालय बाड़मेर के लिए प्रतिदिन एक रोडवेज बस सेवा संचालित होती थी। वहीं यही बस वापिसी में शाम को इसी मार्ग से होते हुए मोकलसर, राखी, खंडप, भाद्राजून , पाली होते हुए जयपुर तक संचालित होती थी। इससे सिवाना व क्षेत्र के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय बाड़मेर, राजधानी जयपुर आवागमन में अच्छी सुविधा मिलती। यह बस यात्रियों से खचाखच भर के संचालित होती।
लेकिन पिछले ढाई वर्ष पहले सरकार, रोडवेज ने इसे घाटे का सौदा मानकर संचालन बंद कर दिया। इससे सिवाना व क्षेत्र के गांवों के ग्रामीणों के लिए बाड़मेर, जयपुर आने जाने को लेकर परेशानियां बढ़ गई है। इन्हें यहां आने जाने के लिए निजी बस से यात्रा करनी पड़ती है। निजी बस संचालकों के क्षमता से अधिक सवारियां बिठाकर परिवहन करने, मनमाना किराया वसूलने को लेकर इन्हें कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ती है। इससे कस्बे व क्षेत्र के गांवों के ग्रामीण परेशान है। सरकार, रोडवेज के बंद बस सेवा शुरु नहीं करने से आमजन में नाराजगी है।
सिवाना-पादरु-बाड़मेर के लिए एकमात्र संचालित रोडवेज बस सेवा बंद है। इससे आवागमन को लेकर हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है। हजारों यात्री निजी बस संचालकों के हाथों शोषण के शिकार हो रहे हैं। कई बार बंद बस सेवा शुरु करने की मांग की, लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इससे यात्री हर दिन बड़ी परेशानी उठाते हैं। –
हितेश जैन, पादरू
सिवाना- पादरु- बाड़मेर के लिए संचालित एकमात्र रोडवेज बस सेवा बंद है। इससे पूरे क्षेत्र के लोग परेशान है। सरकार जनहित में शीघ्र बंद रोडवेज बस सेवा फिर से प्रारंभ करें। –फिरोज खान, सिवाना