scriptयह फिल्मी सीन नहीं हकीकत: शहर के भीतर दो किमी तक बोनट पर युवक और गाड़ी दौड़ाता रहा चालक… | This is not a film scene but reality: The driver kept driving the car while the young man sat on the bonnet for two kilometres within the city. | Patrika News
समाचार

यह फिल्मी सीन नहीं हकीकत: शहर के भीतर दो किमी तक बोनट पर युवक और गाड़ी दौड़ाता रहा चालक…

शहर के शास्त्रीनगर में मंगलवार को दिन दहाड़े एक दृश्य देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। एक युवक स्कार्पियो वाहन के बोनट पर था और चालक तेज गति से वाहन चला रहा था।

बाड़मेरJan 07, 2025 / 06:31 pm

Ratan Singh Dave

jsm news

शहर के शास्त्रीनगर में मंगलवार को दिन दहाड़े एक दृश्य देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। एक युवक स्कार्पियो वाहन के बोनट पर था और चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। बोनट पर लटका युवक इधर-उधर ये गिरा कि वो गिरा की स्थिति में और वाहन चालक वाहन भगाने में। गाड़ी दो किमी बाद जाकर सदर थाने में रुकी। जहां पर जमकर हंगामा हुआ। असल में एक विवाद के बाद यह घटना अकस्मात हुई। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार शास्त्रीनगर में सडक़ किनारे गाड़ी करने की बात को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। दोनों के बीच हुए गाली-गलौच के बाद मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष मारपीट पर उतर आए। इतने में स्कॉर्पियों चालक रघु डऊकिया ने गाड़ी रवाना की तो उसे रोकने के लिए वीरेंद्रकुमार बोनट पर चढ़ गया। स्कॉर्पियों चालक ने करीब दो किमी गाड़ी को भगाया और सदर थाने पहुंच गया। पुलिस ने स्कॉर्पियों चालक रघु डऊकिया पुत्र हनुमानराम डऊकिया को गिरफ्तार किया गया हैं। साथ ही स्कॉर्पियों को जब्त कर लिया गया। इस संबंध में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ हैं।
बोनट पर लटक रहा युवक, तेज रफ्तार से दौड़ स्कॉर्पियों शास्त्रीनगर में युवक स्कॉर्पियों के बोनट पर चढऩे के बाद चालक ने गाड़ी रोकने की बजाय उसे भगाया। गांधीनगर होते हुए तेज रफ्तार में स्कॉर्पियों सदर थाना पहुंच गई। इस बीच बोनट पर लटका युवक चिल्लाता रहा, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। बोनट पर लटके युवक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सदर-कोतवाली के आगे जुटे समाज के लोग बोनट पर युवक चढ़े युवक को सदर थाने ले गया। इसकी सूचना मिलने पर समाज व परिजन बड़ी संख्या में सदर थाना पहुंच गए। यहां युवक वीरेंद्रकुमार को पुलिस ने छुड़ा लिया था। यहां वीरेन्द्र की पांच बहिनें भी पहुंच गई थी, जिन्होंने आरोप लगाया कि वे गाड़ी के पीछे दौड़ती-दौड़ती पहुंची है। यहां पुलिस ने भी उसके भाई के साथ मारपीट की। साथ ही परिजनों ने युवक के अपहरण के बाद उसके साथ मारपीट का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम को शांत करवाया।

Hindi News / News Bulletin / यह फिल्मी सीन नहीं हकीकत: शहर के भीतर दो किमी तक बोनट पर युवक और गाड़ी दौड़ाता रहा चालक…

ट्रेंडिंग वीडियो