scriptबाड़मेर में प्रेमिका के लिए पत्नी का कत्ल, गर्लफ्रेंड को कार और दुकान भी गिफ्ट में दी, वायरल वीडियो ने खोली साजिश | Barmer News Man Kills Wife for Girlfriend Gifts Her Car and Shop Viral Video Unravels Murder Plot | Patrika News
बाड़मेर

बाड़मेर में प्रेमिका के लिए पत्नी का कत्ल, गर्लफ्रेंड को कार और दुकान भी गिफ्ट में दी, वायरल वीडियो ने खोली साजिश

Barmer News: बाड़मेर जिले के रीको थाना क्षेत्र के बलदेव नगर में विवाहिता का शव बाथरूम में लटका मिला। परिजन ने हत्या कर आत्महत्या दर्शाने का आरोप लगाया और रोते हुए तीन वीडियो पुलिस को सौंपे। वायरल फोटो में मारपीट के निशान भी मिले। पुलिस ने इन्हें जांच में लिया।

बाड़मेरJul 05, 2025 / 02:58 pm

Arvind Rao

Barmer News

प्रेमिका के लिए पत्नी का कत्ल (फोटो-एआई)

Barmer News: बाड़मेर: रीको थाना क्षेत्र के बलदेव नगर में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। महिला का शव मकान के बाथरूम में लटका मिला। परिजन का आरोप है कि हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया गया है।

बता दें कि परिजन ने पुलिस को महिला के रोते हुए तीन वीडियो भी उपलब्ध करवाए हैं। मृतका के चार-पांच फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें गंभीर मारपीट के निशान सामने आए हैं। पुलिस ने फोटो को भी जांच में शामिल किया है। इधर, बड़ी संख्या में समाज के लोग मोर्चरी पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।


भाई ने दर्ज करवाई रिपोर्ट


रीको थाना पुलिस के अनुसार, सनावड़ा हाल बलदेव नगर निवासी कमला (34) पत्नी मुकनाराम का शव पीहर पक्ष की मौजूदगी में कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के भाई हीराराम की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति मुकनाराम, जेठ ठाकराराम थोरी, ससुर खरथाराम समेत जेठानी और अन्य महिला के खिलाफ प्रताड़ना, हत्या का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई। पुलिस ने मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया है। शव परिजन को सुपुर्द करने के लिए समझाइश की जा रही है।

इधर, परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। मृतका के दो बच्चे हैं, बेटी 10 वर्ष और बेटा 8 वर्ष का है। पति मुकनाराम की शहीद सर्कल के पास हार्डवेयर की दुकान है, उसका भाई ठाकराराम प्रॉपर्टी डीलर है।


पांच दिन पहले ही मामा को फोन किया था


परिजन ने आरोप लगाया कि बेटी को परेशान कर मारपीट की जा रही थी। कई बार सामाजिक स्तर पर समझाइश की गई, लेकिन ससुराल वालों पर कोई असर नहीं हुआ। महिला ने पांच दिन पहले अपने मामा को कॉल कर बताया था कि उसे परेशान किया जा रहा है।

मृतका के भाई हीराराम ने बताया कि बहन की शादी 13 साल पहले मुकनाराम से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले मेरी बहन को परेशान कर रहे थे। कई बार समझाया पर कोई असर नहीं हुआ। दो माह पहले भी मारपीट की गई थी। जब शिकायत लेकर घर गया तो मुझे भी पीटा गया।


परिजनों ने लगाया ये आरोप


परिजन ने आरोप लगाया कि मृतका के पति मुकनाराम के किसी महिला से संबंध थे, इसलिए बहन के साथ मारपीट करते थे। महिला को कार व दुकान भी गिफ्ट में दी गई। इधर, विवाहिता की मौत के मामले में रीको थाना पुलिस ने दो जनों को दस्तयाब किया है। रीको पुलिस ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी मुकनाराम व शांति देवी को दस्तयाब किया है। दोनों आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ चल रही है।


निष्पक्ष कार्रवाई की मांग


बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने घटनाक्रम को दुखद, शर्मनाक बताया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से वारदात की बारीकी से जांच करने को कहा। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लिखा कि अमानवीय कृत्य ने झकझोर दिया है, मानवता को शर्मसार किया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए एसपी से कहा।

Hindi News / Barmer / बाड़मेर में प्रेमिका के लिए पत्नी का कत्ल, गर्लफ्रेंड को कार और दुकान भी गिफ्ट में दी, वायरल वीडियो ने खोली साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो