scriptकंगना मंडी से गायब क्यों? सवाल पर नड्डा का जवाब आया सामने | Himachal Pradesh disaster: Why is Kangana Ranaut missing from Mandi? JP Nadda gives clarification | Patrika News
राष्ट्रीय

कंगना मंडी से गायब क्यों? सवाल पर नड्डा का जवाब आया सामने

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कंगना रनौत के उनके लोकसभा क्षेत्र मंडी से नदारद रहने के सवाल का जवाब दिया।

भारतJul 05, 2025 / 09:33 pm

Shaitan Prajapat

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा (Photo- ANI)

Himachal Pradesh disaster: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की राज्य में चल रही परियोजनाओं की प्रगति पर अफसरों संग समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने परियोजनाओं में आ रही बाधाओं को जल्द दूर कर कार्य पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उठा कंगना रनौत का मुद्दा

बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने मंडी से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की गैरमौजूदगी पर सवाल किया कि जब-जब हिमाचल में प्राकृतिक आपदा आती है, कंगना क्यों नजर नहीं आतीं, इस पर जेपी नड्डा ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है, कंगना रनौत जल्द ही अपने लोकसभा क्षेत्र मंडी जाएंगी।

कंगना का जवाब- अनुमति मिलते ही जाऊंगी मंडी

इससे पहले कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर अपनी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, हिमाचल में हर साल बाढ़ से तबाही देखना दिल दहला देने वाला है। मैंने मंडी और सेराज के बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाने का प्रयास किया, लेकिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सलाह दी कि संपर्क और पहुंच बहाल होने तक इंतजार करें। अधिकारियों की अनुमति का इंतजार है, जल्द से जल्द वहां जाऊंगी।”

जयराम ठाकुर के वीडियो पर विपक्ष ने कसा तंज

कंगना रनौत पर विपक्ष की नाराजगी जयराम ठाकुर के एक वायरल वीडियो के बाद बढ़ी, जिसमें जयराम ठाकुर कह रहे हैं, हम मंडी के लोगों के साथ जीने-मरने के लिए यहां मौजूद हैं। जिनको इसकी चिंता नहीं है, उनके बारे में टिप्पणी नहीं करूंगा।” इस बयान के बाद कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर कर कहा, “मतलब कंगना रनौत को जनता की कोई चिंता नहीं है?
यह भी पढ़ें

उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर भड़के चिराग पासवान, तेजस्वी ने भी खोला मोर्चा, जानिए रविशंकर ने क्या कहा

सियासी हलचल तेज

हिमाचल में बाढ़ संकट के बीच कंगना रनौत की गैरमौजूदगी को लेकर विपक्ष हमलावर है, वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कंगना का बचाव करते हुए कहा है कि कंगना जल्द मंडी जाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी।
यह भी पढ़ें

अगले 7 दिन भारी, इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी जारी


भाजपा समर्थकों का कहना है कि कंगना ने चुनाव के दौरान जिस तरह सक्रियता दिखाई, आपदा के समय भी वह अपने क्षेत्र की जनता के साथ खड़ी रहेंगी। वहीं विपक्ष इस मुद्दे को आगामी समय में राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की तैयारी में है।
हिमाचल में इस समय लगातार बारिश से हालात खराब हैं, कई इलाकों में संपर्क मार्ग टूट गए हैं और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। ऐसे में मंडी की जनता अब अपने सांसद कंगना रनौत की अगुवाई में राहत और पुनर्वास के प्रयासों को और तेज होते देखना चाह रही है।

Hindi News / National News / कंगना मंडी से गायब क्यों? सवाल पर नड्डा का जवाब आया सामने

ट्रेंडिंग वीडियो