बता दें कि पहाड़ियों के बीच बांध के रूप में बने जलाशय में पांचों साथी युवक नहाने के लिए पानी में उतर गए। काफी देर पानी में नहाने के बाद चार युवक जलाशय से बाहर निकल आए, लेकिन पांचवां साथी पानी में लापता हो गया। साथी युवकों के प्रयास करने के बावजूद जब वह नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस और परिजनों को इतला दी।
तैराकों और सिविल डिफेंस ने निकाला शव
सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय तैराकों की मदद से बचाव कार्य किया। साथ ही जिला मुख्यालय पर सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम को सूचना देकर बचाव कार्य में मदद के लिए बुलवाया।
युवक के जलाशय में डूबने की जानकारी मिलते ही आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने भी बचाव के प्रयास किए। ग्रामीण तैराकों एवं सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से बाहर निकाला।
मृतक के भाई ने करवाया मामला दर्ज
इस संबंध में मृतक के भाई देवाराम पुत्र पताराम दर्जी निवासी तारातरा मठ ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपकर मामला दर्ज करवाया। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई मांगीलाल अपने दोस्तों के साथ गोमरख धाम की पहाड़ी के बीच जलाशय में नहाने गया था। पानी में नहाने के बाद चार दोस्त बाहर आ गए, लेकिन उसके भाई मांगीलाल दर्जी की पानी में डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक मांगीलाल अहमदाबाद में सिलाई का कार्य करता है, फिलहाल वह अपने घर आया हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना को लेकर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया है।