scriptकिराये के घर में बनाया था साइबर ठगी का अड्डा, गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का मिला हिसाब-किताब | Cyber fraud was set up in a rented house, three gang members arrested, accounts worth crores recovered | Patrika News
बाड़मेर

किराये के घर में बनाया था साइबर ठगी का अड्डा, गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का मिला हिसाब-किताब

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गेम आदि का प्रलोभन देकर लोगों से ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है

बाड़मेरJan 09, 2025 / 10:32 pm

Mahendra Trivedi

साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला बालोतरा में सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गेम आदि का प्रलोभन देकर लोगों से ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। साइबर ठगी में प्रयुक्त पांच मोबाइल नेटवर्क राउटर, अलग-अलग बैंकों के डेबिट कार्ड, पास बुक व चैक बुक व हिसाब-किताब का रजिस्टर जब्त किया है। डीएसटी व बालोतरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया है।

1 करोड़ 81 लाख 16 हजार 922 रुपए का हिसाब-किताब का रजिस्टर बरामद

बालोतरा एसपी कुंदन कंवरिया के अनुसार बालोतरा डीएसटी को एक दिन पहले बुधवार को सूचना मिली की जरखेश्वर बगीची के पास किराये के मकान में तीन युवक रहते हैं, जो साइबर ठगी में लिप्त है और लोगों को प्रलोभन देकर ठग रहे हैं। पुलिस व डीएसटी की स्पेशल टीम बनाकर योजना के साथ बगीची के पास रहवासीय मकान पर दबिश दी गई। टीम ने यहां पर आरोपी भंवरलाल, लक्ष्मण कुमार व आईदानराम को दस्तयाब किया। आरोपियों के कब्जे से साइबर ठगी में उपयोग लिए जा रहे उपकरण व कागजात सहित 1 करोड़ 81 लाख 16 हजार 922 रुपए का हिसाब-किताब का रजिस्टर बरामद करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

गेम्स में दे रहे थे प्रलोभन

अब तक की पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी षडय़ंत्रपूर्वक धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से ऑनलाइन सोशल साइट इंस्टाग्राम व फेसबुक सहित अन्य प्लेटफार्म पर लोगों को गेम्स खेलने का झांसा व प्रलोभन देकर फंसा रहे थे। साथ ही संपर्क में आने वालों से मोबाइल का उपयोग कर रुपए हड़पना पाया गया। आरोपियों से पूछताछ में साइबर ठगी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

तीनों आरोपी 23-24 साल के

साइबर ठगी मामले में तीन आरोपियों को पकड़ा है। तीनों युवकों की उम्र 23-24 साल के बीच है। टीम ने भंवरलाल (24) पुत्र गेनाराम निवासी दानपुरा पुलिस थाना गिड़ा जिला बालोतरा, लक्ष्मण कुमार (24) पुत्र नगाराम निवासी पटाली नाडी, रतेउ पुलिस थाना गिड़ा जिला बालोतरा व आईदानराम (23) पुत्र तुलछाराम निवासी सिंगोडिय़ा पुलिस थाना नागाणा जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया है।

Hindi News / Barmer / किराये के घर में बनाया था साइबर ठगी का अड्डा, गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का मिला हिसाब-किताब

ट्रेंडिंग वीडियो