scriptराजस्थान के सरकारी शिक्षकों के लिए जारी हुआ बड़ा आदेश, कल करना होगा ये काम | government teachers will wear dhoti-kurta This Saturday in Rajasthan | Patrika News
बाड़मेर

राजस्थान के सरकारी शिक्षकों के लिए जारी हुआ बड़ा आदेश, कल करना होगा ये काम

Rajasthan Govt Teacher: राजस्थान के सरकारी शिक्षकों के लिए के लिए एक बड़ा आदेश जारी हुआ है। शनिवार को प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को ये काम करना होगा।

बाड़मेरMar 28, 2025 / 01:34 pm

Anil Prajapat

madan-dilawar-7
बालोतरा। राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को प्रदेश की समस्त सरकारी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होने के साथ ही अध्यापक व विद्यार्थी पारपरिक पौशाक में नजर आएंगे। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी किया है।
राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद्, जयपुर राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में ’’नो बैग डे’’ कार्यक्रम तहत 29 मार्च (शनिवार) को राज्य के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन करवाया जाना है।

पारंपरिक पौषाक में दिखेंगे शिक्षक और स्टूडेंट्स

इस दिन शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को राजस्थान की पारंपरिक पौषाक पहनना, भाषण, कविता, राज्य की स्थानीय भाषा में परिचय दिलवाना इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिससे विद्यार्थियों को राज्य के सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और विविधता को समझने और सराहने का अवसर मिलेगा। यह गतिविधि विद्यार्थियों को राजस्थान की लोक परंपराओं से जुड़ने व अनुभव करने का अवसर प्रदान करेंगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 40 की जगह 10 हजार पदों पर ही निकली शिक्षक भर्ती, ऐसे में क्या करें नौकरी की आस लगाए बैठे बेरोजगार?

ये होंगे कार्यक्रम

-शिक्षक और विद्यार्थी राजस्थान की पारंपरिक पोशाक पहनकर आएंगे। जिसमें शिक्षिका कुर्ता, बंधेज साडी, घाघरा,राजपूती पोशाक व शिक्षक साफा, धोती-कुर्ता, पाजामा, अंगरेखा इत्यादि पहन सकते हैं।
-विद्यालय में भाषण ,कविता व वाचन गतिविधियाँ आयोजित होगी। विद्यार्थी राजस्थानी भाषा में भाषण, कविता या राजस्थानी कवियों/फिल्मों के गीतों की प्रस्तुति देंगे। विद्यार्थियों को शिक्षक राजस्थानी भाषा के शब्दों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
-राजस्थानी भाषा के सबन्ध में सत्र आयोजन होगा जिसमें शिक्षक विद्यार्थियों को सरल राजस्थानी शब्दों, वाक्यांशों और अभिवादन से परिचित करवाने के साथ के राज्य की स्थानीय बोलियों को बढ़ावा देने का एक मनोरंजक तरीका होगा।

Hindi News / Barmer / राजस्थान के सरकारी शिक्षकों के लिए जारी हुआ बड़ा आदेश, कल करना होगा ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो