जगदीश एक सामान्य परिवार का छात्र है। वह सिणधरी उपखंड के राउमावि खियोणी सारणों की ढाणी, पानाबेड़ का विद्यार्थी रहा है। प्रधानाचार्य धर्माराम चौधरी के मार्गदर्शन तैयारी की।
हर युवा के लिए प्रेरणादायी: ट्रक व टैक्सी ड्राइवर से RAS अफसर बने परशुराम सैनी, जानें छोटे से गांव से जॉइंट डायरेक्टर तक का सफर
अविस्मरणीय पल
बीए-बीएड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में प्रदेश में पहले स्थान को लेकर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से फोन पर हुई बात मेरे लिए जीवन का एक अविस्मरणीय पल है। इसको लेकर मुझे बेहद खुशी है, लेकिन इस श्रेय के असली पात्र मेरे विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्माराम चौधरी हैं, जिनके मार्गदर्शन में मुझे यह सफलता मिल पाई।- जगदीश, टॉपर छात्र