scriptखेत में काम कर रहे छात्र का बजा मोबाइल… बात होते ही खुशी से झूम उठा परिवार | Jagdish of Sindhari topped Rajasthan in PTET | Patrika News
बाड़मेर

खेत में काम कर रहे छात्र का बजा मोबाइल… बात होते ही खुशी से झूम उठा परिवार

Rajasthan PTET Topper : पीटीईटी परीक्षा परिणाम में सिणधरी उपखंड के जगदीश ने इंटीग्रेटेड बीए-बीएड पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

बाड़मेरJul 02, 2025 / 09:40 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan PTET topper

फोटो पत्रिका

सिणधरी.(बालोतरा)। बुधवार को जारी हुए पीटीईटी परीक्षा परिणाम में सिणधरी उपखंड के जगदीश ने इंटीग्रेटेड बीए-बीएड पाठ्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्र को यह जानकारी स्वयं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने फोन पर दी। जब बैरवा का फोन आया, तब जगदीश अपने खेत में माता-पिता का हाथ बंटा रहा था। लेकिन जैसे ही उसे अपने परिणाम का पता चला, तो उसकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
उपमुख्यमंत्री बैरवा ने अपने बधाई संदेश में शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। जगदीश अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर सीधे विद्यालय पहुंचा और अपने मार्गदर्शक गुरुजनों को प्रणाम किया। उधर, जगदीश के बेहतरीन परिणाम को लेकर क्षेत्र में खुशी की लहर फैल गई और बधाई देने वालों का तांता लग गया।
जगदीश एक सामान्य परिवार का छात्र है। वह सिणधरी उपखंड के राउमावि खियोणी सारणों की ढाणी, पानाबेड़ का विद्यार्थी रहा है। प्रधानाचार्य धर्माराम चौधरी के मार्गदर्शन तैयारी की।
यह भी पढ़ें

हर युवा के लिए प्रेरणादायी: ट्रक व टैक्सी ड्राइवर से RAS अफसर बने परशुराम सैनी, जानें छोटे से गांव से जॉइंट डायरेक्टर तक का सफर

अविस्मरणीय पल

बीए-बीएड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम में प्रदेश में पहले स्थान को लेकर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से फोन पर हुई बात मेरे लिए जीवन का एक अविस्मरणीय पल है। इसको लेकर मुझे बेहद खुशी है, लेकिन इस श्रेय के असली पात्र मेरे विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्माराम चौधरी हैं, जिनके मार्गदर्शन में मुझे यह सफलता मिल पाई।
  • जगदीश, टॉपर छात्र

Hindi News / Barmer / खेत में काम कर रहे छात्र का बजा मोबाइल… बात होते ही खुशी से झूम उठा परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो