उद्योगपति केडिया ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे को सीधे तौर पर सोशल मीडिया पर टैग करते हुए चुनौती दी है, जिसके बाद उन्हें मनसे समर्थकों की ओर से धमकियां मिलने लगी हैं। स्थिति को देखते हुए केडिया ने सरकार और पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है।
बता दें कि मीरा-भायंदर शहर में रविवार (29 जून) की रात मनसे (MNS) कार्यकर्ताओं ने मराठी में बात न करने पर ‘जोधपुर स्वीट्स और फरसाण’ के मालिक बाबूलाल चौधरी के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शहर में तनाव फ़ैल गया। घटना से नाराज व्यापारियों ने बंद का आह्वान किया और शहर में विरोध मार्च निकाला। इस घटना के बाद सुशील केडिया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं पिछले 30 साल से मुंबई में रह रहा हूं, फिर भी मुझे मराठी ठीक से नहीं आती। जब तक तुम जैसे लोग मराठी भाषियों की ‘देखभाल’ करने का दिखावा बंद नहीं करते, तब तक मैं मराठी नहीं सीखूंगा। मैंने प्रतिज्ञा ली है। क्या करना है बोल?”
केडिया के इस पोस्ट का कई यूजर्स ने समर्थन किया तो कुछ ने तीखी प्रतिक्रियाएं देते हुए धमकियां भी दी। उधर, मनसे कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें पिटाई कि धमकियां देनी शुरू कर दी। इसके बाद केडिया ने एक और पोस्ट में लिखा, “ड्रामा बंद कर राज ठाकरे, तुम्हारे 2-4 गुंडे आकर मुझे 10-20 थप्पड़ मार भी दें, तो भी मैं डरूंगा नहीं। अगर हम जैसे लोग अपने पर आ गए और आमरण अनशन पर बैठ गए तो तुझे हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ेगी…”
सुशील केडिया ने आरोप लगाया है कि मनसे कार्यकर्ताओं से उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इसके लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री फडणवीस और गृह मंत्रालय को टैग करते हुए कहा है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए।
केडिया ने एक अन्य पोस्ट में यह भी कहा कि राज ठाकरे जी आपके सैकड़ों कार्यकर्ता मुझे धमकाकर फ़्लूएंट मराठी नहीं बोलवा सकते।
सुशील केडिया कौन हैं?
सुशील केडिया शेयर बाजार और निवेश मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं। पिछले 25 वर्षों से वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ कार्यरत हैं। वे मार्केट टेक्नीशियन एसोसिएशन के निदेशक मंडल में शामिल होने वाले एशिया के पहले व्यक्ति हैं। उन्होंने ‘केडियानॉमिक्स’ (Kedianomics) नामक एक रिसर्च फर्म की स्थापना की है, जो शेयर बाजार से संबंधित सेवाएं प्रदान करती है। सुशील केडिया कई बिज़नेस चैनलों पर विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रित किए जाते हैं, जहां वे निवेश और शेयर बाजार से जुड़ी विषयों पर बात करते हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई में रहने वाले केडिया हिंदी और अंग्रेजी के अलावा गुजराती, मराठी और बंगाली भाषाओं का भी ज्ञान रखते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी मराठी के लिए मारपीट करने वालों मनसे कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी है। उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि “मराठी भाषा पर गर्व करना गलत नहीं है, मराठी सिखने के लिए अनुरोध किया जा सकता है, लेकिन उसके नाम पर गुंडागर्दी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।”