विधायक भाटी ने पाकिस्तानी शरणार्थियों (और पश्चिमी राजस्थान में पारिवारिक संबंधों के तहत भारत आए सदस्यों को वापस भेजने के आदेश पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। उनका मानना है कि इस आदेश का पुनर्मूल्यांकन किया जाना चाहिए ताकि इन व्यक्तियों के हितों की रक्षा की जा सके।
भाटी ने इस मुद्दे पर मानवीय आधार पर पुनर्विचार करने की अपील की है, जिसमें उन्होंने लोगों की भावनाओं और जरूरतों को ध्यान में रखने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उनका मानना है कि इस मुद्दे का समाधान मानवीय दृष्टिकोण से किया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाक वीजा रद्द करने एवं पाक नागरिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने के निर्देश दिए थे। इस वजह से कई लोगों को अपने परिवार व रिश्तेदारों को छोड़कर अचानक से पाक लौटना पड़ रहा है।