scriptIndia-Pak Relations : Zero लाइन तक पहुंची पाकिस्तान की टूरिस्ट रेल, भारत ने जताया ऐतराज, बीएसएफ चौकस | Pakistan Tourist Train Reached Zero Line India Expressed Objection BSF on Alert | Patrika News
बाड़मेर

India-Pak Relations : Zero लाइन तक पहुंची पाकिस्तान की टूरिस्ट रेल, भारत ने जताया ऐतराज, बीएसएफ चौकस

India-Pak International Border : खतरे में सुरक्षा। भारत के ऐतराज के बाद भी पाकिस्तान की ओर से खोखरापार (वर्तमान मोरवी) में बनाए रेलवे स्टेशन तक टूरिस्ट रेल का संचालन शुरू कर दिया है। पाकिस्तान की टूरिस्ट रेल जीरो लाइन तक पहुंची। रेल के साथ पाक रेंजर्स भी आए थे। इस रेल के आने-जाने पर बीएसएफ चौकस है। जानें भारत-पाक के बीच क्या चल रहा है।

बाड़मेरFeb 13, 2025 / 08:58 am

Sanjay Kumar Srivastava

Pakistan Tourist Train Reached Zero Line India Expressed Objection BSF on Alert
रतन दवे
India-Pak International Border : भारत के ऐतराज के बाद भी पाकिस्तान की ओर से खोखरापार (वर्तमान मोरवी) में बनाए रेलवे स्टेशन तक टूरिस्ट रेल का संचालन शुरू कर दिया है। यह रेल 100 से अधिक यात्रियों को जीरो लाइन के पास तक ला रही है, जहां से पाकिस्तानी यात्रियों को भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा दिखाई जा रही है। इस स्टेशन का अवैध निर्माण 2005 में जीरो लाइन के ठीक पास किया गया था। ऐसे में अब सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

रेलवे स्टेशन का करवा निर्माण

भारत-पाकिस्तान के बीच में थार एक्सप्रेस रेल सेवा-2006 में प्रारंभ हुई। इससे पहले दोनों देशों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन निर्माण प्रारंभ किया। भारत ने नियमों का ख्याल रखते हुए जीरो लाइन से एक किमी दूर मुनाबाव में इमीग्रेशन सेंटर और रेलवे स्टेशन बनाया, लेकिन पाकिस्तान ने खोखरापार में जीरो लाइन के ठीक पास में छपरेनुमा रेलवे स्टेशन का निर्माण करवा दिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान का एक ऐसा गांव जहां सिर्फ देवी-देवताओं का है वास, चौंक गए ना

उस समय भारत ने किया था ऐतराज

उस समय भारत ने ऐतराज किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थार एक्सप्रेस 2019 में बंद कर दी गई। इसके बाद दोनों देशों में रेलवे स्टेशन बंद कर दिए। डीआइजी बीएसएफ बाड़मेर राजकुमार बसाटा का कहना है कि मोरवी में जीरो लाइन के पास पहली बार रेल आई है। सुरक्षा को लेकर हम पूरी निगरानी बरत रहे हैं। रेल के साथ पाक रेंजर्स भी आए थे। बीएसएफ इस रेल के आने-जाने पर चौकस है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन पर नया अपडेट, पंचायतीराज विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

अंतराराष्ट्रीय सीमा तक पहुंचे 100 यात्री

इस रेल ने पहला फेरा 9 फरवरी को लगाया। मोरवी स्टेशन से उतरकर यात्रियों ने भारत की सीमा को देखा। पाकिस्तान इसे थारपारकर इलाके के पर्यटन विकास की योजना बताकर प्रसारित कर रही है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : पंचायतीराज विभाग का नया आदेश, निवर्तमान सरपंच हटे तो ये संभालेगा प्रशासक की जिम्मेदारी

हमारे यहां प्रतिबंध

भारत में यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित है। स्थानीय लोगों के अलावा कोई भी नहीं आ सकता है। भारत में मुनाबाव, रोहिड़ी और बॉर्डर के इन इलाकों में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं होने के बावजूद सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंध हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में पुराने ढर्रे पर आई नई आबकारी नीति, अब शराब ठेकेदारों की फिर बढ़ेगी मोनोपॉली

अंतिम स्टेशन बनाया

पर्यटन विकास के नाम पर पाक ने सिंध डेजर्ट सफारी नाम से रेल शुरू की है। कराची से दो दिन के लिए चलने वाली इस रेल का अंतिम स्टेशन मोरवी (खोखरापार) दिया गया है।

Hindi News / Barmer / India-Pak Relations : Zero लाइन तक पहुंची पाकिस्तान की टूरिस्ट रेल, भारत ने जताया ऐतराज, बीएसएफ चौकस

ट्रेंडिंग वीडियो