scriptराजस्थान के इन गांवों में धारा 144 लागू का कर रहे सख्ती से पालन, अब फसल काटने जाना भी बंद, परिवार समेत बंकरों में बिता रहे रात | See Situation Of Border People On Alert Mode After Pahalgam Terrorist Attack Followed Section 144 Leave In Bunker | Patrika News
बाड़मेर

राजस्थान के इन गांवों में धारा 144 लागू का कर रहे सख्ती से पालन, अब फसल काटने जाना भी बंद, परिवार समेत बंकरों में बिता रहे रात

Pahalgam Terror Attack Update: गांव में अण्डरग्राउंड (बंकर) स्थायी बनाए हुए है। यह बंकर की तरह है। रात को अब परिवार सहित इसमें सो जाते है। दिन में घर में रहते है।

बाड़मेरMay 01, 2025 / 09:58 am

Akshita Deora

रतन दवे

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से अब बॉर्डर के लोग भी अलर्ट हो गए है। पश्चिमी सीमा के बाड़मेर-जैसलमेर में 1999 के करगिल युद्ध के समय में बने बंकरों की सुध ली जा रही है तो दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में घरों में बनाए गए अण्डरग्राउंड में लोग रात बिताने पहुंच रहे है।

संबंधित खबरें

त्रेवा,जम्मू: बंकर में बिता रहे हैं रात

Pahalgam
जम्मू के त्रेवा गांव में घर में बने बंकर की सफाई करते हुए महिलाएं।



जम्मूू कश्मीर के अरनिया सेक्टर के आखिरी गांव त्रेवा की पूर्व सरपंच बलबीर कौर ने बताया कि गांव में अण्डरग्राउंड (बंकर) स्थायी बनाए हुए है। यह बंकर की तरह है। रात को अब परिवार सहित इसमें सो जाते है। दिन में घर में रहते है। जीरो लाइन सरहद की तरफ फसल कटाई का बुधवार को अंतिम दिन था, आज से अब फसलें काटने भी नहीं जाएंगे। स्कूल और सार्वजनिक भवन साफ कर दिए है, ताकि यहां आपात स्थिति में शिफ्ट हो सकें।

अकली(बाड़मेर),राजस्थान

हलचल पर है नजर- पश्चिमी सीमा के बाड़मेर सरहद के आखिरी गांव अकली के ठीक सामने 500 मीटर पर बॉर्डर है। ग्रामीण कालूराम मेघवाल बताते है कि आतंकी हमले के बाद भारत-पाक युद्ध की संभानाओं की चर्चाएं हैं। अभी बॉर्डर के सामने पाकिस्तानी हलचल भी नजर आती है। यहां अभी ऐसा कोई माहौल नहीं है लेकिन सचेत हैं। रात में भी जागकर कई बार स्थिति देखते है।
Pahalgam
अकली में करगिल युद्ध में घरों में बने बंकर की अब ले रहे है सुध।
यह भी पढ़ें

विदेश के इन रुट्स पर टिकट बुकिंग में मिल रही 40% तक की राहत , इंटरनेशनल ट्रिप के लिए ये है सबसे बेस्ट टाइम

धारा 144 की पालना की सख्ती

बॉर्डर के निकट के गांवों में अब धारा 144 की पालना की सख्ती लागू कर दी गई है। यहां पर शाम सात बजे के बाद से सुबह तक रात्रि विचरण नहीं हो रहा है। पुलिस, बीएसएसफ और खुफिया एजेंसियां मुश्तैद हैं।
Pahalgam
जम्मू के त्रेवा गांव में जीरो लाइन के निकट उपज एकत्र करते हुए।

‘हम तो सीमा के रक्षक’

बॉर्डर के गांवों में तूफान के पहले की खामोशी छा गई है। क्या होगा? यह सवाल इन लोगों के जेहन में रात-दिन चल रहा है। 1947 का बंटवारा, 1965 और 1971 की लड़ाई और 1999 के करगिल युद्ध का वक्त देख चुके सरहद के बाशिंदें जानते है कि कुछ भी होने पर बंदिशें शुरू जाएगी। आखिरी गांव तामलौर के सरपंच हिन्दूसिंह कहते हैं कि हम तो सीमा के रक्षक हैं। इन परिस्थितियों से पीछे होना होता तो यहां थोड़े ही बसते।

Hindi News / Barmer / राजस्थान के इन गांवों में धारा 144 लागू का कर रहे सख्ती से पालन, अब फसल काटने जाना भी बंद, परिवार समेत बंकरों में बिता रहे रात

ट्रेंडिंग वीडियो