ग्रामीण थाना पुलिस के अनुसार जसाई गांव निवासी वीराराम (25) पुत्र खेमाराम व पवनकुमार (22) पुत्र बाबूलाल बाइक पर सवार होकर बाड़मेर शहर की तरफ आ रहे थे। बीच रास्ते में लंगेरा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों बाइक से उछल कर सड़क पर गिर गए।
हादसे के बाद दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान वीराराम की मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल पवनकुमार को जोधपुर रैफर किया। जहां उसका उपचार चल रहा हैं। पुलिस ने मृतक के पिता खेमाराम की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक व मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ जांच पड़ताल में जुटी हैं।
जन्मदिन मनाने आ रहे थे बाड़मेर
पुलिस ने बताया कि वीराराम का जन्मदिन था। ऐसे में जन्मदिन मनाने के लिए दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर जसाई गांव से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहा था। बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।