scriptBarmer News: मातम में बदली खुशियां, जन्मदिन मनाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत; घर में पसरा मातम | young man celebrate his birthday dies road accident | Patrika News
बाड़मेर

Barmer News: मातम में बदली खुशियां, जन्मदिन मनाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत; घर में पसरा मातम

Barmer Accident News: पुलिस ने मृतक का शव का पोस्टमार्टम करवाया।

बाड़मेरJan 07, 2025 / 03:36 pm

Alfiya Khan

BARMER ACCIDENT
बाड़मेर। मुनाबाव सड़क मार्ग पर स्थित रबारियों की ढाणी स्कूल (लंगेरा) के पास रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवार गंभीर घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर है। पुलिस ने मृतक का शव का पोस्टमार्टम करवाया।

संबंधित खबरें

ग्रामीण थाना पुलिस के अनुसार जसाई गांव निवासी वीराराम (25) पुत्र खेमाराम व पवनकुमार (22) पुत्र बाबूलाल बाइक पर सवार होकर बाड़मेर शहर की तरफ आ रहे थे। बीच रास्ते में लंगेरा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों बाइक से उछल कर सड़क पर गिर गए।
हादसे के बाद दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान वीराराम की मौत हो गई। जबकि गंभीर घायल पवनकुमार को जोधपुर रैफर किया। जहां उसका उपचार चल रहा हैं। पुलिस ने मृतक के पिता खेमाराम की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात वाहन चालक व मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ जांच पड़ताल में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें

ऑनलाइन गेम से झांसे में लेकर ठगी, महिला बैंककर्मी सहित 3 को पकड़ा

जन्मदिन मनाने आ रहे थे बाड़मेर

पुलिस ने बताया कि वीराराम का जन्मदिन था। ऐसे में जन्मदिन मनाने के लिए दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर जसाई गांव से बाड़मेर शहर की तरफ आ रहा था। बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Hindi News / Barmer / Barmer News: मातम में बदली खुशियां, जन्मदिन मनाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत; घर में पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो