scriptगुजरात जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, मासूम बच्ची की मौत, 30 यात्री घायल, नशे में था चालक | Bus overturned in Barwani Sendhwa State Highway minor girl died 30 passengers injured driver drunk | Patrika News
बड़वानी

गुजरात जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, मासूम बच्ची की मौत, 30 यात्री घायल, नशे में था चालक

Bus Overturned : बड़वानी-सेंधवा स्टेट हाइवे पर मजदूरों से भरी बस पलट गई। हादसे में 16 महीने की बच्ची की मौत हो गई, जबकि 30 यात्री घायल हुए हैं।

बड़वानीMar 15, 2025 / 10:41 am

Faiz

Bus Overturned
Bus Overturned : मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सूबे के बड़वानी जिले से गुजरने वाले बड़वानी-सेंधवा स्टेट हाइवे पर सामने आया। यहां मजदूरों से भरी एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में माता-पिता के साथ बस में सवार 16 महीने की मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि 30 यात्रियों के घायल होने की खबर है। घायलों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
दरअसल हादसा स्टेट हाइवे क्रमांक 39 पर सिलावद-बड़वानी के बीच जुनाझिरा गांव के पास शुक्रवार को हुआ है। बस दोपहर को जिले के पलसूद से गुजरात के लिए रवाना हुई थी। शाम जुनाझिरा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। यात्रियों के अनुसार, बस तेज गति से चल रही थी और चालक नशे में था।
यह भी पढ़ें- बड़े शहरों की तर्ज पर एमपी के इस शहर में लागू हो रहे पार्किंग के नए नियम, छोटी सी गलती पर लगेगा भारी जुर्माना

गंभीर घायल जिा अस्पताल रेफर

Bus Overturned
घायलों को 8-10 एम्बुलेंस और अन्य आपातकालीन वाहनों से सिलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- एमपी की ऑयल रिफाइनरी में आग का तांडव, कम पड़ गई जिले की दमकल, करोड़ों का नुकसान

अस्पताल पहुंचे जिम्मेदार

हादसे की जानकारी लगते ही राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी, एसपी जगदीश डावर, एसडीएम भूपेंद्र रावत और एसडीओपी दिनेश सिंह चौहान सिलावद अस्पताल पहुंचे। एसपी डावर ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सांसद सोलंकी ने अधिकारियों को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई और घायलों के उपचार के निर्देश दिए हैं।

Hindi News / Barwani / गुजरात जा रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, मासूम बच्ची की मौत, 30 यात्री घायल, नशे में था चालक

ट्रेंडिंग वीडियो