चलाया जाएगा जन-जागरण अभियान
ताप्ती-नर्मदा रेल लाइन केंद्रीय समिति में बैठक में बताया कि रेलवे विभाग की ओर से 6 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत किए गए है। इसका सर्वे कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। साथ ही पटरियां बिछाने का काम इसी साल शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा और रेल मंत्रालय से लगातार संपर्क बना रहेगा।
कहां-कहां से गुजरेगी रेलवे लाइन
खंडवा-अलीराजपुर रेल लाइन कुक्षी, सिंघाना, मनावर, बड़वानी, अंजड, जुलवानिया, खरगौन, भीकनगांव, देशगांव व खंडवा से होकर गुजरेगी। खंडवा- अलीराजपुर के बीच रेल की मांग 1940 से की जा रही थी। इसके सर्वे का काम दो महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा। रेल लाइन बिछाए जाने से खंडवा और अलीराजपुर के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। जिससे लोगों रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।