scriptखंडवा-अलीराजपुर रेल लाइन के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत, जल्द शुरु होगा सर्वे का काम | Crores of rupees approved for Khandwa-Alirajpur rail line survey work will start soon | Patrika News
बड़वानी

खंडवा-अलीराजपुर रेल लाइन के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत, जल्द शुरु होगा सर्वे का काम

Khandwa-Alirajpur Rail Line: मध्यप्रदेश के खंडवा-अलीराजपुर रेल लाइन का सर्वे कार्य जल्द शुरु किया जाएगा।

बड़वानीFeb 15, 2025 / 06:33 pm

Himanshu Singh

barwani news
Khandwa-Alirajpur Rail Line: मध्यप्रदेश के खंडवा-अलीराजपुर रेल लाइन का जल्द ही सर्वे कार्य शुरु होगा। जिसके लिए बड़वानी जिले के अंजड़ नगर में गायत्री मंदिर में ताप्ती-नर्मदा रेल लाइन केंद्रीय समिति की बैठक संपन्न हुई। इसमें बताया कि 90 सालों से लंबित मांग को भारत सरकार के रेलवे विभाग ने स्वीकार करते हुए सर्वे कार्य के लिए 6 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है।

चलाया जाएगा जन-जागरण अभियान


ताप्ती-नर्मदा रेल लाइन केंद्रीय समिति में बैठक में बताया कि रेलवे विभाग की ओर से 6 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि स्वीकृत किए गए है। इसका सर्वे कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। साथ ही पटरियां बिछाने का काम इसी साल शुरु कर दिया जाएगा। इसके लिए जन-जागरण अभियान चलाया जाएगा और रेल मंत्रालय से लगातार संपर्क बना रहेगा।

कहां-कहां से गुजरेगी रेलवे लाइन


खंडवा-अलीराजपुर रेल लाइन कुक्षी, सिंघाना, मनावर, बड़वानी, अंजड, जुलवानिया, खरगौन, भीकनगांव, देशगांव व खंडवा से होकर गुजरेगी। खंडवा- अलीराजपुर के बीच रेल की मांग 1940 से की जा रही थी। इसके सर्वे का काम दो महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा। रेल लाइन बिछाए जाने से खंडवा और अलीराजपुर के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। जिससे लोगों रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

Hindi News / Barwani / खंडवा-अलीराजपुर रेल लाइन के लिए करोड़ों रुपए स्वीकृत, जल्द शुरु होगा सर्वे का काम

ट्रेंडिंग वीडियो