scriptIND vs BAN ODI Highlights: जोरदार जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का आगाज, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया | champions trophy 2025 ind vs ban highlights and score mohammed shami 5 wicket hall india beats bangladesh by 6 wickets | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN ODI Highlights: जोरदार जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का आगाज, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

IND vs BAN Champions Trophy 2025 Highlights and Score: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है।

भारतFeb 20, 2025 / 09:51 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs BAN Highlights
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025 Match 2 Score Updates: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत ने टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत किया है तो बांग्लादेश के साथ पाकिस्तान को झटका दिया है। ग्रुप से सिर्फ 2 ही टीमें अगले दौर में पहुंच पाएंगी। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट गंवाकर 228 रन बनाए। 229 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 47वें ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया जीत के साथ ग्रुप A की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड पहले और पाकिस्तान चौथे स्थान पर है। भारत से हार के बाद बांग्लादेश तीसरे स्थान पर खिसक गया है।

संबंधित खबरें

35 पर सिमटी बांग्लादेश की आधी टीम

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हर्षित राणा ने शातों को बिना खाता खोले आउट कर दूसरा झटका दिया। 26 के स्कोर पर मेहदी मिराज और 35 के स्कोर पर अक्षर पटेल के डबल झकटे की वजह से बांग्लादेश ने 9वें ओवर में ही आधी टीम गंवा दी। इस ओवर में अक्षर हैट्रिक लेने से चूक गए, क्योंकि रोहित शर्मा ने स्लिप में एक आसान कैच छोड़ दिया

हृदोय और जकर ने बचाई लाज

इन झटकों से बांग्लादेश को जकर अली और तौहिद हृदोय ने उबारा और अगले 34 ओवर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। इस दौरान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपनी पूरा ताकत झोंक दी लेकिन इस साझेदारी को नहीं तोड़ पाए। आखिरकार मोहम्मद शमी ने मोर्चा संभाला और इस साझेदारी को तोड़ जकर अली को पवेलियन भेजा। हालांकि हृदोय ने एक छोर संभाले रखा और टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और आखिरी विकेट हृदोय के रूप में गिरी, जब हर्षित राणा ने 50वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट कर बांग्लादेश को ऑलआउट किया।

गिल की पारी ने भारत की दिलाई जीत

Shubman Gill 100 vs Bangladesh
229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही और रोहित शर्मा के साथ मिलकर शुभमन गिल ने शुरुआती ओवरों में तेजी से रन बनाए। रोहित ने इस दौरान अपने वनडे करियर में 11 हजार रन पूरे किए। 10वें ओवर में वह 41 रन बनाकर आउट हुए। कोहली 22 रन बनाकर रिशाद हुसैन का शिकार हुए तो अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर भी सस्ते में चलते बने। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने एक छोर संभाल कर रखा और केएल राहुल (KL Rahul) के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। गिल ने अपने वनडे करियर का 8वां शतक लगाया और 101 रन बनाक नाबाद रहे तो राहुल ने भी 41 रनों की नाबाद पारी खेली। अब भारतीय टीम 23 फरवरी को अपना दूसरा मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर खेलेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN ODI Highlights: जोरदार जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का आगाज, बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो