वाहन का प्रकार : एक तरफ यात्रा : वापसी
-कार/जीप/वैन 90 रुपए : 135 रुपए
-हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) 145 रुपए : 220 रुपए
-बस/ट्रक 310 रुपए 465 रुपए
-तीन-धुरी (3 एक्सल) वाहन 335 रुपए : 505 रुपए
-मल्टी-एक्सल वाहन (4 से 6 एक्सल) 485 रुपए : 725 रुपए
-ओवरसाइज वाहन 590 रुपए : 885 रुपए
जयपुर-अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाईवे पर सफर करना अब महंगा होगा। इसकी वजह है कि दौलतपुरा टोल प्लाजा पर 31 मार्च की रात 12 बजे से नई दरें लागू हो जाएंगी। दौलतपुरा टोल प्लाजा मैनेजर अजय टांक ने बताया कि 31 मार्च आधी रात से दौलतपुरा टोल प्लाजा पर नई दरें लागू हो जाएगी, जिसमें पहले कार की एक साइड दर 75 रिटर्न 115 रुपए थी। अब 80 रुपए से 115 रुपए, एलसीवी की पहले 125 -185 रुपए, अब 125-190, बस/ट्रक 260-385 रुपए, अब 265-395, थ्री एक्सल वाहन 280-420 रुपए अब 290-435, 4 से 6 एक्सल 405-605 रुपए अब 415-620 रुपए और 7 एक्सल से अधिक वाहन के 490-740 रुपए अब 505-755 कर दी गई है।