मुश्किल होता जा रहा जेवरात बनवाना
आमतौर पर हिन्दू समाज में बेटी की शादी में उसका पिता अपनी लाड़ो के लिए सोने व चांदी के लिए जेवरात तैयार करवाता है। ऐसे में इस बढ़ती महंगाई में हर पिता के लिए अपनी बेटी के लिए जेवरात बनवाना मुश्किल होता जा रहा है। यदि कोई पिता अपनी बेटी की शादी में उसके लिए मंगलसूत्र या पेंडल, नथ, कानों की झुमकी, सोने-चांदी की अंगूठी, चांदी की कनकती, चांदी की पायजेब व दूल्हे के लिए चैन, सोने -चांदी की अंगूठी जैसा मामूली जेवरात तैयार करवाने में भी लाखों रुपए खर्च करना पड़ता है।सर्राफ बाजार भी सुस्त, बहुत कम आ रहे हैं ऑर्डर
सोने-चांदी के भाव बढ़ने से इस बार सर्राफ बाजार भी सुस्त नजर आ रहा है। स्वर्णकार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश सोनी की बात माने तो इस बार सोने-चांदी में भारी उछाल आया है। एक ही वर्ष में सोने व चांदी के भाव में तीस से पैंतीस हजार रुपए का उछाल आ गया है। उनके पास शादी वाले लोगों के पहले ही ऑर्डर आ जाते थे, लेकिन इस बार ही कम ऑर्डर आ रहे हैं। जिन लोगों की बेटियों की शादियां अब से पहले ही गर्मियों में सावों के लिए फिक्स हो गई है, वे लोग ही अभी भाव गिरने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सोने-चांदी के भाव कम होने की बजाय हर वर्ष बढ़ते ही जा रहे हैं।- तूंगा निवासी हनुमान सहाय माली ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी की है, जिसमें सोने – चांदी के जेवर बनवाने में ही लाखों रुपए खर्च हो गए। हालांकि महंगाई और भी चीजों की बढ़ी है।
- बस्सी निवासी रमेश चन्द मीना ने बताया कि उनके यहां आखातीज की शादी है। शादी के लिए जेवर बनवाने हैं, लेकिन गत वर्ष के मुकाबले इस बार सोने व चांदी के भावों में बढ़ोत्तरी हो गई। वे सोना-चांदी के भावों में गिरावट का इंतजार कर है। ताकि जेवरात बनवा सके।
जेवराती सोना व चांदी के भाव आसमान छूते जा रहे हैं। एक ही वर्ष में सोने-चांदी के भाव में 30 से 35 हजार रुपए की महंगाई बढ़ गई। पहले तो शादी वाले लोग पहले ही ऑर्डर दे जाते थे, लेकिन इस बार लोग भाव गिरने का इंतजार कर रहे हैं।
- सतीश कुमार सोनी, अध्यक्ष, स्वर्ण एसाेसिएशन बस्सी
वर्ष———————सोना भाव
मार्च-2024————55000
मार्च- 2025————85600 वर्ष———————चांदी भाव
मार्च-2024———————60000
मार्च- 2025———————102400