scriptसरपट दौड़ रहे सोने के भाव, 1 साल में 30-35 हजार बढ़ी कीमतें, क्या शादी के सीजन से पहले मिलेगी Good News? | Gold prices are soaring, prices have increased by 30 to 35 thousand in one year, will it be available before the wedding season? | Patrika News
बस्सी

सरपट दौड़ रहे सोने के भाव, 1 साल में 30-35 हजार बढ़ी कीमतें, क्या शादी के सीजन से पहले मिलेगी Good News?

सोने-चांदी के भाव बढ़ने से इस बार सर्राफ बाजार भी सुस्त नजर आ रहा है। इस बार सोने-चांदी में भारी उछाल आया है।

बस्सीMar 26, 2025 / 05:28 pm

Santosh Trivedi

gold price today
जयपुर। बस्सी ग्रामीण अंचल में अप्रेल, मई व जून में अधिक शादियां होती है। हर शादी में दुल्हन के लिए सोने-चांदी का जेवरात बनवाने का रिवाज है। सोने-चांदी के भाव सरपट दौड़ रहे हैं। वर्तमान में जेवराती 22 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम के भाव 80-85 हजार रुपए चल रहा है तो चांदी प्रति एक किलोग्राम एक लाख रुपए भी पार कर गई है।
जबकि पिछले वर्ष जेवराती सोने के भाव 55-60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम थे, तो चांदी भी 60-62 हजार रुपए प्रति किलो बिक रही थी। यानि एक ही वर्ष में सोने व चांदी के भाव 30 से 35 हजार रुपए बढ़ गए। जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए सोना-चांदी खरीदना बूते से बाहर होता जा रहा है।

मुश्किल होता जा रहा जेवरात बनवाना

आमतौर पर हिन्दू समाज में बेटी की शादी में उसका पिता अपनी लाड़ो के लिए सोने व चांदी के लिए जेवरात तैयार करवाता है। ऐसे में इस बढ़ती महंगाई में हर पिता के लिए अपनी बेटी के लिए जेवरात बनवाना मुश्किल होता जा रहा है। यदि कोई पिता अपनी बेटी की शादी में उसके लिए मंगलसूत्र या पेंडल, नथ, कानों की झुमकी, सोने-चांदी की अंगूठी, चांदी की कनकती, चांदी की पायजेब व दूल्हे के लिए चैन, सोने -चांदी की अंगूठी जैसा मामूली जेवरात तैयार करवाने में भी लाखों रुपए खर्च करना पड़ता है।

सर्राफ बाजार भी सुस्त, बहुत कम आ रहे हैं ऑर्डर

सोने-चांदी के भाव बढ़ने से इस बार सर्राफ बाजार भी सुस्त नजर आ रहा है। स्वर्णकार एसोसिएशन अध्यक्ष सतीश सोनी की बात माने तो इस बार सोने-चांदी में भारी उछाल आया है। एक ही वर्ष में सोने व चांदी के भाव में तीस से पैंतीस हजार रुपए का उछाल आ गया है। उनके पास शादी वाले लोगों के पहले ही ऑर्डर आ जाते थे, लेकिन इस बार ही कम ऑर्डर आ रहे हैं। जिन लोगों की बेटियों की शादियां अब से पहले ही गर्मियों में सावों के लिए फिक्स हो गई है, वे लोग ही अभी भाव गिरने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सोने-चांदी के भाव कम होने की बजाय हर वर्ष बढ़ते ही जा रहे हैं।
इनकी जुबानी….

  • तूंगा निवासी हनुमान सहाय माली ने बताया कि उन्होंने बेटी की शादी की है, जिसमें सोने – चांदी के जेवर बनवाने में ही लाखों रुपए खर्च हो गए। हालांकि महंगाई और भी चीजों की बढ़ी है।
  • बस्सी निवासी रमेश चन्द मीना ने बताया कि उनके यहां आखातीज की शादी है। शादी के लिए जेवर बनवाने हैं, लेकिन गत वर्ष के मुकाबले इस बार सोने व चांदी के भावों में बढ़ोत्तरी हो गई। वे सोना-चांदी के भावों में गिरावट का इंतजार कर है। ताकि जेवरात बनवा सके।
इनका कहना है…

जेवराती सोना व चांदी के भाव आसमान छूते जा रहे हैं। एक ही वर्ष में सोने-चांदी के भाव में 30 से 35 हजार रुपए की महंगाई बढ़ गई। पहले तो शादी वाले लोग पहले ही ऑर्डर दे जाते थे, लेकिन इस बार लोग भाव गिरने का इंतजार कर रहे हैं।
  • सतीश कुमार सोनी, अध्यक्ष, स्वर्ण एसाेसिएशन बस्सी
फैक्ट फाइल
वर्ष———————सोना भाव
मार्च-2024————55000
मार्च- 2025————85600

वर्ष———————चांदी भाव
मार्च-2024———————60000
मार्च- 2025———————102400

Hindi News / Bassi / सरपट दौड़ रहे सोने के भाव, 1 साल में 30-35 हजार बढ़ी कीमतें, क्या शादी के सीजन से पहले मिलेगी Good News?

ट्रेंडिंग वीडियो