
मेले में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति रामसेवक दुबे, भाजपा नेता उपेन यादव ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया। विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने जाट समाज धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। मेले में लगे बड़े झूले आकर्षण का केंद्र बने। मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी। जिन पर खरीददारी को लेकर भीड़ लगी रही। मेले के दौरान जाट समाज धर्मशाला, स्वामी समाज आश्रम, सैनी धर्मशाला, मीणा धर्मशाला, गुर्जर धर्मशाला सहित विभिन्न समाजों की धर्मशालाओं में दिनभर लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

शाहपुरा डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि लक्खी मेले को लेकर जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा द्वारा भारी पुलिस जाप्ता लगाया गया। एएसपी बृजमोहन मीणा, शाहपुरा थाना प्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर, मनोहरपुर थाना प्रभारी भगवान सहाय, अमरसर थाना प्रभारी अरुण सिंह, रायसर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह, सामोद थाना प्रभारी नरेश कंवर, विराटनगर थाना प्रभारी सोहनलाल, त्रिवेणी चौकी प्रभारी कालूराम मीणा, मूलचंद मीणा सहित 262 पुलिसकर्मियों सहित प्रशासन ने संपूर्ण व्यवस्था बनाए रखी। मंदिर में भगवान ठाकुरजी, बाबा गंगा दास महाराज, बाबा भगवान दास महाराज की झांकी सजाई गई। मंदिर में बाबा नारायण दास महाराज की प्रतिमा व खोजीद्वाराचार्य रामरिछदास महाराज के दर्शनों के लिए दिनभर लंबी कतार लगी रही। मेले के दौरान सामाजिक वार्षिक बैठकें भी आयोजित हुई।