नगर परिषद कार्यालय के पीछे भवन में स्थाई रैन बसेरा खोला
जानकारी अनुसार शहर के नगर परिषद कार्यालय के पीछे भवन में स्थाई रैन बसेरा खोला गया है, जो पिछले कई सालों से संचालित है। पिछले दिनों जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिए थे कि सर्दी से कोई भी व्यक्ति प्रभावित नहीं हो। उसकी पालना में नगर परिषद की ओर से रैन बसेरे में व्यवस्था की जा रही है। इस बार हाईटेक सुविधा देखने को मिली है। यहां जायजा लेने के दौरान रैन बसेरे में अलाव तापने के लिए पर्याप्त लकड़ी एवं फर्स्ट एड सुविधा भी मिली। गर्म पानी के लिए गीजर लगा हुआ मिला। साथ रैन बसेरे में महिला एवं पुरुष के ठहरने के दो अलग-अलग कक्ष और सुलभ सुविधा है।(कासं)
जानकारी अनुसार शहर के नगर परिषद कार्यालय के पीछे भवन में स्थाई रैन बसेरा खोला गया है, जो पिछले कई सालों से संचालित है। पिछले दिनों जिला प्रशासन की ओर से निर्देश दिए थे कि सर्दी से कोई भी व्यक्ति प्रभावित नहीं हो। उसकी पालना में नगर परिषद की ओर से रैन बसेरे में व्यवस्था की जा रही है। इस बार हाईटेक सुविधा देखने को मिली है। यहां जायजा लेने के दौरान रैन बसेरे में अलाव तापने के लिए पर्याप्त लकड़ी एवं फर्स्ट एड सुविधा भी मिली। गर्म पानी के लिए गीजर लगा हुआ मिला। साथ रैन बसेरे में महिला एवं पुरुष के ठहरने के दो अलग-अलग कक्ष और सुलभ सुविधा है।(कासं)
पुरुष और महिला कमरे में 50 गद्दे
इस रैन बसेरे में कुल 50 जनों से अधिक के सोने के लिए सुविधा है। जिसमेें 25 महिला एवं 25 पुरुष के लिए गद्दे लगे हुए। यहां पर साफ-सुथरे बिस्तर, कम्बल, तकिया सहित अन्य हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। गर्म पानी के लिए गीजर, पीने के लिए आरओ का पानी, शौचाालय, स्नानघर, पंखें, कूलर, सर्दी से बचने के लिए अलाव सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है।
इस रैन बसेरे में कुल 50 जनों से अधिक के सोने के लिए सुविधा है। जिसमेें 25 महिला एवं 25 पुरुष के लिए गद्दे लगे हुए। यहां पर साफ-सुथरे बिस्तर, कम्बल, तकिया सहित अन्य हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। गर्म पानी के लिए गीजर, पीने के लिए आरओ का पानी, शौचाालय, स्नानघर, पंखें, कूलर, सर्दी से बचने के लिए अलाव सहित विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है।
63 पुरुष एवं 2 महिलाओं को मिला आसरा
रैन बसेरे में दिसंबर की बात की जाए तो अब तक 63 पुरुष और 2 महिलाओं को आसरा मिला है। हालांकि यदि प्रचार प्रसार बढ़ाया जाए तो रैन बसेरे का लोग इससे भी ज्यादा फायदा ले सकते है। शहर के थाना मोड़ चौराहा, राधा स्वामी बाग, मोरीजा रोड, रींगस रोड, सामोद रोड सहित अस्पताल आदि जगहों पर प्रचार प्रचार की दरकार है।
रैन बसेरे में दिसंबर की बात की जाए तो अब तक 63 पुरुष और 2 महिलाओं को आसरा मिला है। हालांकि यदि प्रचार प्रसार बढ़ाया जाए तो रैन बसेरे का लोग इससे भी ज्यादा फायदा ले सकते है। शहर के थाना मोड़ चौराहा, राधा स्वामी बाग, मोरीजा रोड, रींगस रोड, सामोद रोड सहित अस्पताल आदि जगहों पर प्रचार प्रचार की दरकार है।
इनका कहना है….
रैन बसेरे में हाईटेक सुविधा उपलब्ध है। दिसंबर में अब तक 63 पुरुष और 2 महिलाएं ठहर चुकी है। प्रचार प्रसार भी बढ़ाया जाएगा।
–देशराज, रैन बसेरा प्रभारी, चौमूं
रैन बसेरे में हाईटेक सुविधा उपलब्ध है। दिसंबर में अब तक 63 पुरुष और 2 महिलाएं ठहर चुकी है। प्रचार प्रसार भी बढ़ाया जाएगा।
–देशराज, रैन बसेरा प्रभारी, चौमूं