आंतेला व भाबरू गिरदावर सर्किल में करीब 30 गांवों में राजस्व संबंधी कार्यों का जिम्मा महज 3 पटवारी पर निर्भर है। अधिकांश पटवारियों को एक से अधिक पटवार सर्किल का अतिरिक्त कार्यभार है। इससे राजस्व कार्य प्रभावित हो रहे है और लोगों का समय पर राजस्व कार्यों का निस्तारण नहीं हो पाता है। बजरंगपुरा पटवार मंडल में कार्यरत पटवारी अमरचंद मीणा को पटवार हलका भाबरू सहित करीब 11 गांवों की राजस्व कार्यों का जिम्मा दे रखा है। वहीं ढाणी गैसकान में कार्यरत पटवारी देशराज यादव को कोसों दूर बागावास अहिरान सर्किल सहित 8 गांवों का चार्ज दे रखा है। इधर, जयसिंहपुरा पटवारी महेन्द्र यादव को छातोली पटवार हल्का सहित करीब 10 गांवों के राजस्व कार्यों की जिम्मेदारी दे रखी है।
विराटनगर तहसील में बागावास अहिरान, भाबरू, छीतोली, बागावास चौरासी, विराटनगर सहित पटवारियों के 6 पद रिक्त है। ऐसे में अधिकांश पटवारियों के पास दो से अधिक पटवार मंडल का अतिरिक्त कार्यभार है। पुरावाला में कार्यरत पटवारी सुभाष लील को विराटनगर, बागावास चौरासी पटवार मंडल का विनोद वर्मा और जोधूला पटवार मंडल का अल्का को अतिरिक्त चार्ज दे रखा है। इसके अलावा गिरदावर के स्वीकृत 6 पदों में गिरदावर के 2 पद रिक्त है। तहसील कार्यालय में भू अभिलेख शाखा में चतुर्थ श्रेणी सहायक कर्मचारियों के 2 पद लंबे समय से रिक्त है। जिनका कार्य तहसील कार्यालय में कार्यरत कार्मिक ही देख रहे है। ऐसे हालात में तहसील प्रशासन के कार्य रामभरोसे है।
विभागीय जानकारी अनुसार तहसील कार्यालय में कार्यरत एक कनिष्ठ लिपिक कलक्ट्रेट में प्रतिनियुक्ति पर है और एक कनिष्ट लिपिक को एसडीएम कार्यालय में लगा रखा है। इनके अलावा तहसील में कार्यरत 6 चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों में से दो कर्मचारी प्रतिनियुक्ति पर है। इससे राजस्व नकल, न्यायालय की तामिल सहित संबंधित कई कार्य प्रभावित होते है।
तहसील में पटवारियों के 6 पद रिक्त है। हालांकि आमजन के राजस्व संबंधी कार्यों का त्वरित निस्तारण का पूरा प्रयास किया जा रहा है। पटवारियों के रिक्त पदों के बारे में जिला कलक्टर को अवगत कराया जाएगा।
लालाराम यादव, तहसीलदार, विराटनगर