पुलिस ने बताया कि हत्या का आरोपी लोकेश कुमार मीना वारदात के बाद से ही घर से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि उसके पास दो मोबाइल थे, जिनको वह घर पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर है और वह इसलिए अपने मोबाइल घर छोड़ गया कि कहीं उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसको दबोच नहीं लिया जाए।
मृतक की पत्नी गरिमा को पुलिस घटना के बाद गुरुवार को थाने ले आई थी, लेकिन जब मृतक का शव जयपुर एसएमएस से अंतिम संस्कार के लिए घर लाया गया तो पत्नी को उसके घर चैनपुरा पहुंचा दिया। पुलिस को मृतक की पत्नी की भूमिका संदिग्ध नजर आने के बाद शुक्रवार सुबह वापस थाने ले आई और पूछताछ की तो गरिमा ने पति की हत्या की पूरी कहानी उगल दी। आरोपी शिवकुमार उर्फ लोकेश व महिला के बीच काफी समय से अवैध संबंध थे, जिनका पति नहनूराम विरोध करता था। जिसको रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।