scriptबदल रहा बस्तर! 48% लोगों ने माना कि हो रहा बदलाव, पर अंदरूनी गांव विकास से अछूते | 48% people believed that change is happening | Patrika News
बस्तर

बदल रहा बस्तर! 48% लोगों ने माना कि हो रहा बदलाव, पर अंदरूनी गांव विकास से अछूते

Bastar News: बस्तर जिले में बदलाव की बयार है या सबकुछ वैसा ही है? पत्रिका ने इस सवाल को लेकर एक विशेष जनमत सर्वे कराया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने खुलकर अपनी राय दी।

बस्तरJul 07, 2025 / 10:02 am

Shradha Jaiswal

बदल रहा बस्तर! 48% लोगों ने माना कि हो रहा बदलाव, पर अंदरूनी गांव विकास से अछूते(photo-unsplash)

बदल रहा बस्तर! 48% लोगों ने माना कि हो रहा बदलाव, पर अंदरूनी गांव विकास से अछूते(photo-unsplash)

Bastar News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बदलाव की बयार है या सबकुछ वैसा ही है? पत्रिका ने इस सवाल को लेकर एक विशेष जनमत सर्वे कराया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने खुलकर अपनी राय दी। विकास, सुरक्षा, नक्सलवाद और आदिवासी समाज की स्थिति पर पूछे गए सवालों के जवाब में बस्तरवासियों ने अपनी बात रखी। 48 फीसदी लोगों का कहना है कि बस्तर में बदलाव आ रहा है।

Bastar News: जनता ने दिए सवालों के स्पष्ट जवाब

वहीं 33 फीसदी का कहना कि अभी हालात उतने अच्छे नहीं है। सर्वेक्षण में प्राप्त प्रतिक्रियाओं के आधार पर हम प्रमुख सवालों के जवाब आंकड़ों में प्रस्तुत कर रहे हैं। सर्वे में कितने प्रतिशत लोगों ने किस विकल्प को चुना यह बता रहे हैं। बस्तर के लिए सरकार कई बड़ी घोषणाएं कर रही हैं लेकिन इन योजनाओं का लाभ बस्तर के अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच रहा है।

Hindi News / Bastar / बदल रहा बस्तर! 48% लोगों ने माना कि हो रहा बदलाव, पर अंदरूनी गांव विकास से अछूते

ट्रेंडिंग वीडियो