Valentine Day Makeup: मुल्तानी मिट्टी से पाएं स्पेशल ग्लो, वैलेंटाइन पर पार्टनर की नजरें रहेंगी बस आप पर
Valentine Day Makeup: वैलेंटाइन डे पर ग्लो स्किन के लिए आप महंगे पार्लर ट्रीटमेंट की जगह मुल्तानी मिट्टी में इन 4 चीजों को लगाकर अपनी खूबसूरती से पार्टनर को इंप्रेस कर सकती हैं।
Valentine Day Makeup: वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत और साफ त्वचा हर किसी की ख्वाहिश होती है। अगर आप भी इस खास दिन पर अपने पार्टनर को इंप्रेस करना चाहती हैं तो केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह नेचुरल उपाय अपना सकती हैं। मुल्तानी मिट्टी एक ऐसा घरेलू नुस्खा है, जो आपकी स्किन को गहराई से साफ कर उसे सॉफ्ट और चमकदार बनाता है। इसे अलग-अलग नेचुरल इंग्रीडिएंट्स के साथ मिलाकर लगाने से डबल फायदा मिलता है। आइए जानते हैं 4 बेहतरीन फेस पैक के बारे में जिससे आपकी त्वचा ग्लो और फ्रेश दिख सकती हैं।
Multani Mitti and Rose Water मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल बरसों से किया जा रहा है। अगर आपकी स्किन ऑयली है और बार-बार पसीना आता है तो मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पैक आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता हैं। गुलाब जल त्वचा को ठंडक देने के साथ- साथ उसे हाइड्रेट रखता है। वहीं मुल्तानी मिट्टी एक्स्ट्रा ऑयल सोखकर चेहरे को साफ कर देती है। इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और पूरे चेहरे पर लगाएं। यह पैक त्वचा को टाइट करता है, जिससे चेहरा फ्रेश और स्मूद नजर आता है।
Multani Mitti and Turmeric अगर आपके चेहरे पर पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स हैं तो हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का पैक आपके लिए बेस्ट रहेगा। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो इंफेक्शन को दूर रखते हैं और स्किन टोन को सुधारते हैं। इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में आधा चम्मच हल्दी और थोड़ा गुलाब जल या दही मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक पिंपल्स को कम करता है और स्किन को हेल्दी ग्लो देता है।
मुल्तानी मिट्टी और कच्चा दूध
Multani Mitti and Raw Milk रूखी और बेजान त्वचा लिए मुल्तानी मिट्टी और कच्चा दूध उपयुक्त माना है। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और उसे गहराई मॉइस्चराइज करता है। इसे बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच कच्चा दूध मिला लें और 15-20 के लिए चेहरे पर लगा लें। यह पैक ड्राई स्किन को हाइड्रेट करता है और डलनेस को दूर करता है, जिससे चेहरा नैचुरली ग्लो करने लगता है।
Multani Mitti and Aloe Vera अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है और आपको रेडनेस या जलन की समस्या होती है तो मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल का पैक बेस्ट रहेगा। एलोवेरा स्किन को रिपेयर करता है और टैनिंग कम करता है। इसके लिए आप एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिला लें और 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें। यह पैक स्किन को डीपली मॉइस्चराइज करता है, जिससे वह हेल्दी और ग्लोइंग दिखती है।
डिसक्लेमर:इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।
Hindi News / Health / Beauty / Valentine Day Makeup: मुल्तानी मिट्टी से पाएं स्पेशल ग्लो, वैलेंटाइन पर पार्टनर की नजरें रहेंगी बस आप पर