scriptDrinks For Glowing Skin: गर्मियों में ग्लोइंग और फ्रेश त्वचा के लिए पिएं ये 5 ड्रिंक्स, चेहरा निखर सकता है चांद जैसा | 5 Drinks For Glowing Skin and fresh skin in summer | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Drinks For Glowing Skin: गर्मियों में ग्लोइंग और फ्रेश त्वचा के लिए पिएं ये 5 ड्रिंक्स, चेहरा निखर सकता है चांद जैसा

Drinks For Glowing Skin:गर्मियों में तेज धूप और गर्म हवाएं त्वचा को रूखा और बेजान बना देती हैं। ऐसे में कुछ हेल्दी ड्रिंक्स का सेवन त्वचा को भीतर से पोषण देकर उसे ग्लोइंग और फ्रेश बना सकता है।

भारतMay 14, 2025 / 04:41 pm

MEGHA ROY

Summer Skin Hydration Drink

Summer Skin Hydration Drink

Drinks For Glowing Skin: गर्मियों में सबसे ज्यादा असर चेहरे पर पड़ता है, जिससे त्वचा की नमी और चमक खो जाती है। ऐसे में सिर्फ स्किन केयर प्रोडक्ट्स ही नहीं, बल्कि पोषण से भरपूर पेय भी त्वचा को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। इस लेख में हम बता रहे हैं 5 ऐसे ड्रिंक्स के बारे में, जिन्हें गर्मियों में नियमित रूप से पीने से आपका चेहरा निखर सकता है और चांद जैसा दमक सकता है।

नारियल पानी

नारियल पानी एक प्राकृतिक हाइड्रेटर है जो त्वचा को नमी प्रदान करता है। इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ, तरोताजा और चमकदार बनाते हैं।

ग्रीन टी

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। यह मुहांसे, झुर्रियां और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं को कम करने में सहायक है।
इसे भी पढे़ं- Summer Skincare tips for men: गर्मियों में पुरुष ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल

एलोवेरा जूस

एलोवेरा जूस त्वचा के लिए एक बेहतरीन प्राकृतिक टॉनिक है। इसमें मौजूद पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को गहराई से पोषण देकर उसे मुलायम और दमकता हुआ बनाते हैं। यह मुहांसे और जलन जैसी समस्याओं को भी कम करता है।

तरबूज का जूस

तरबूज का जूस शरीर को हाइड्रेट करने के साथ-साथ त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। इसमें विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में होते हैं, जो त्वचा को ताजगी और चमक प्रदान करते हैं।

नींबू पानी

नींबू पानी न केवल शरीर को डिटॉक्स करता है बल्कि यह त्वचा को भी चमकदार बनाने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन C त्वचा की रंगत निखारता है और एक्ने, झुर्रियां जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Drinks For Glowing Skin: गर्मियों में ग्लोइंग और फ्रेश त्वचा के लिए पिएं ये 5 ड्रिंक्स, चेहरा निखर सकता है चांद जैसा

ट्रेंडिंग वीडियो