scriptHomemade Ubtan: शादी के दिन चाहिए चमकता चेहरा तो इन होममेड उबटन से पाएं इंस्टेंट नेचुरल ग्लो | Homemade Ubtan How to make ubtan at home for wedding day | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Homemade Ubtan: शादी के दिन चाहिए चमकता चेहरा तो इन होममेड उबटन से पाएं इंस्टेंट नेचुरल ग्लो

Homemade Ubtan: कम बजट में चाहती है चमकता हुआ निखार तो इन होममेड उबटन की मदद से आप अपनी शादी के दिन नेचुरल और खूबसूरत दिख सकती हैं। ये न सिर्फ किफायती हैं बल्कि केमिकल-फ्री भी हैं।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 01:04 pm

Nisha Bharti

Homemade Ubtan

Homemade Ubtan

Homemade Ubtan: शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। इस दिन हर दुल्हन चाहती है कि उसका चेहरा चमकता हुआ दिखे। इसके लिए लड़कियां शादी से महीनों पहले से ही बाजार से महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदना शुरू कर देती हैं। जिसके लिए अपनी काफी जेब ढीली करनी पड़ती है और महंगे होने की वजह से हर कोई इन प्रोडक्ट्स को खरीद भी नहीं पाती है।
पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट के बजाय आप इन घरेलू उबटन (Ubtan At Home) को लगाकर अपने शादी के दिन न सिर्फ त्वचा को नेचुरल ग्लो, बल्कि केमिकल्स के साइड इफेक्ट से भी बचा सकती हैं। आइए जानते हैं, इन 3 आसान और असरदार उबटन (Homemade Ubtan) के बारे में जो आपको इंस्टेंट ग्लो देने में मदद करेंगे।

Homemade Ubtan: 1. मूंग दाल का उबटन

Moong Dal Ka Ubtan
    मूंग दाल का उबटन त्वचा को गहराई से साफ करता है और रंगत निखारता है। यह खासतौर पर डेड स्किन हटाने और नेचुरल टोनिंग के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

    मूंग दाल का उबटन बनाने की सामग्री

    1. 2 बड़े चम्मच मूंग दाल पाउडर

    2. 1 छोटा चम्मच हल्दी

    3. 2 बड़े चम्मच दही या दूध

    4. 1 चम्मच शहद

    बनाने का तरीका

    1. मूंग दाल को पीसकर पाउडर बना लें।
    2. इसमें हल्दी, दही, दूध और शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।

    3. इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें। यह उबटन त्वचा को गहराई से साफ करके उसे कोमल और चमकदार बनाता है।

    2. बेसन का उबटन

    Besan Ka Ubatan
      बेसन का उबटन पुराने समय से ही हमारे ब्यूटी रूटीन का हिस्सा रहा है। यह न केवल त्वचा को चमक देता है, बल्कि अतिरिक्त तेल और डेड स्किन को भी हटाता है।

      बेसन का उबटन बनाने की सामग्री

      1. 2 बड़े चम्मच बेसन

      2. 1 चुटकी हल्दी

      3. 2 छोटे चम्मच गुलाब जल

      4. 1 बड़ा चम्मच मलाई या दही

      बनाने का तरीका

      1. बेसन में हल्दी और गुलाब जल मिला लें।
      2. उसके बाद इसमें मलाई या दही डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें।

      3. इसे चेहरे और हाथ-पैरों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

      4. सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें।इस उबटन को लगाने से आपकी त्वचा को नैचुरल निखार मिलेगा और उसे मुलायम बनाएगा।

      3. दूध पाउडर का उबटन

       Doodh Paudar Ka Ubatan
        अगर आप इंस्टेंट ग्लो पाना चाहती हैं, तो दूध पाउडर का उबटन एक बेहतरीन विकल्प है। यह स्किन को हाइड्रेट करता है और स्किन को ग्लो बनाता है।

        दूध पाउडर का उबटन बनाने की सामग्री

        1. 2 बड़े चम्मच दूध पाउडर
        2. 1 चम्मच शहद

        3. 1 चम्मच नींबू का रस

        4. गुलाब जल

        बनाने का तरीका

        1. दूध पाउडर में शहद और नींबू का रस मिला लें।

        2. इसमें गुलाब जल डालकर स्मूद पेस्ट तैयार करें।
        3. इसे चेहरे पर लगाएं और 15- 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। यह उबटन आपकी त्वचा को फौरन चमकदार और कोमल बनाएगा।

          कुछ खास टिप्स

          1. उबटन लगाने से पहले चेहरा साफ करना न भूलें।
          2. उबटन के बाद त्वचा को मॉइश्चराइज करें।

          3. हफ्ते में 2-3 बार इन उबटन का इस्तेमाल करें।

          4. अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है, तो सामग्री का पहले पैच टेस्ट करें।

          डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।

            Hindi News / Beauty Tips / Homemade Ubtan: शादी के दिन चाहिए चमकता चेहरा तो इन होममेड उबटन से पाएं इंस्टेंट नेचुरल ग्लो

            ट्रेंडिंग वीडियो