Rajasthan: JCB से उल्टा लटकाकर पीटने वाले हिस्ट्रीशीटर की पुलिस ने निकाली परेड, लोगों की भीड़ हुई जमा
पुलिस के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत व उसके साथ परमेश्वर सिंह को गुडिया, पिपलिया एवं रायपुर में पुलिस ने पैदल परेड कराकर तस्दीक करवाई
मारपीट के आरोपी हिस्ट्रीशीटर की पैदल परेड निकालती पुलिस (फोटो- पत्रिका)
राजस्थान के ब्यावर के रायपुर थाना क्षेत्र के गुडिया गांव में डंपर चालक को जेसीबी से बांधकर मारपीट करने के आरोपी हिस्ट्रीशीटर व बजरी माफिया व उसके साथी को रविवार को गुडिया समेत अन्य गांवों में पैदल घुमाकर तस्दीक करवाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात रहा। आरोपी की पैदल परेड को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। वारदात में प्रयुक्त कार व जेसीबी को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मारपीट की वारदात में शामिल अन्य तीन आरोपियों के ठिकानों तक पुलिस पहुंच गई। आरोपी की गुडिया में संचालित मिनी सीमेंट फैक्टरी की भी रायपुर तहसीलदार व अन्य की टीम ने मौका देखा, जिस जमीन पर फैक्ट्री संचालित हो रही है, इसका मौका देखकर रिपोर्ट तैयार की है। इसका आंकलन किया जा रहा है। इसके बाद प्रशासन की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह उदावत व उसके साथ परमेश्वर सिंह को गुडिया, पिपलिया एवं रायपुर में पुलिस ने पैदल परेड कराकर तस्दीक करवाई। पुलिस ने वारदात में शामिल अन्य आरोपी देवा गुर्जर, चेतन सिंह व बाबूराम को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया। पुलिस को आरोपियों के ठिकाने के सुराग लगे हैं। आरोपियों को पकड़ने के पुलिस ने घेराबंदी कर दी है।
प्रशासन पहुंचा फैक्ट्री
हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह की गुडिया में संचालित मिनी सीमेंट फैक्ट्री पर रायपुर तहसीलदार व अन्य अधिकारियों ने जांच की। इसमें जमीन के दस्तावेज को खंगाला। इसको लेकर रिपोर्ट तैयार की गई है। इस दौरान माइनिंग अधिकारियों की टीम भी साथ रही। अधिकारियों की संयुक्त टीम ने इसको लेकर पूरी रिपोर्ट तैयार की है।
यह वीडियो भी देखें
पुलिस उपअधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
रायपुर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने रविवार को जैतारण पुलिस उपअधीक्षक सतेन्द्रसिंह नेगी को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौपा। इसमें मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। रायपुर प्रधान कमला चौहान, सेवानिवृत्त पुलिस अधीक्षक नेम सिंह चौहान, बर भाजपा मंडल अध्यक्ष केशर सिंह रावत, सेंदड़ा प्रशासक रतन सिंह भाटी, दीपावास प्रशासक जालम सिंह रावत आदि ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने एवं इस मामले के सभी पहलुओं को जांच में शामिल करने की मांग की।
जिले के 66 हिस्ट्रीशीटर को किया चैक
जिला पुलिस की ओर से एक दिवसीय हिस्ट्रीशीटर चैकिंग विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में अलग-अलग थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर की चैकिंग की गई। इसके उद्देश्य हिस्ट्रीशीटर की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखना एवं वर्तमान स्थिति का सत्यापन करना रहा। जिले के 66 हिस्ट्रीशीटर को थाने बुलवाकर उनकी हिस्ट्रीशीटर पत्रावली में नोट अंकित किया गया।