scriptCG News: भगवान जगन्नाथ आज रथ पर होंगे आरूढ़, भक्तों को देंगे दर्शन | CG News: Lord Jagannath will give darshan to devotees | Patrika News
बेमेतरा

CG News: भगवान जगन्नाथ आज रथ पर होंगे आरूढ़, भक्तों को देंगे दर्शन

CG News: समिति के सदस्य अरुण नंदवाना ने बताया कि हिंदू परंपराओं के अनुसार हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से रथयात्रा का आयोजन होता है। इस धार्मिक रथयात्रा का बड़ा महत्व है।

बेमेतराJun 27, 2025 / 03:44 pm

Laxmi Vishwakarma

हजारों वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन किया जाएगा आज (Photo source- Patrika)

हजारों वर्ष पुरानी परंपरा का निर्वहन किया जाएगा आज (Photo source- Patrika)

CG News: जगन्नाथ महोत्सव समिति के तत्वाधान में 27 जून को शहर में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा निकालने के लिए समिति की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसमें रथ की मरम्मत के साथ सजाने संवारने का काम कारीगर कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष जिला मुख्यालय में धूमधाम से रथ यात्रा निकाली जाती है।
जहां समिति की ओर से रथ में भगवान जगन्नाथ को विराजमान कर, भक्तों को दर्शन कराए गए थे। इसके लिए रथ का रंग रोगन व साज सज्जा शुरू हो चुकी है। समिति के सदस्य बाबा तंबोली ने बताया कि पिकरी वार्ड में रथ को तैयार किया जा रहा है। रथ यात्रा के लिए समिति की बैठक में रूट तय कर लिया गया है। रथ यात्रा की शुरुआत नवीन बाजार से होगी।
यह भी पढ़ें

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल हुए CM साय व राज्यपाल डेका, सोने की झाड़ू से निभाई छेरापहरा की रस्म, देखें Photos

CG News: जहां से यात्रा नयापारा से होते हुए गस्ती चौक, सिग्नल चौक, परशुराम चौक, जय स्तंभ चौक, पियर्स चौक, गायत्री मंदिर पिकरी, प्रताप चौक से होते हुए राम मंदिर में समापन होगा। शुक्रवार को विधि-विधान से पूजा अर्चना कर रथ पर भगवान जगन्नाथ को विराजमान किया जाएगा। इसके बाद भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी।
इस दौरान भक्तों को चना मूूग का प्रसाद वितरण किया जाएगा। समिति के सदस्य अरुण नंदवाना ने बताया कि हिंदू परंपराओं के अनुसार हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से रथयात्रा का आयोजन होता है। इस धार्मिक रथयात्रा का बड़ा महत्व है। मान्यता के अनुसार भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है।

Hindi News / Bemetara / CG News: भगवान जगन्नाथ आज रथ पर होंगे आरूढ़, भक्तों को देंगे दर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो