scriptPM Surya Ghar Yojana: डबल सब्सिडी और सौर ऊर्जा से समृद्धि की ओर छत्तीसगढ़, योजना से मिल रही मुफ्त बिजली | Chhattisgarh moves towards prosperity with double subsidy and solar energy | Patrika News
बेमेतरा

PM Surya Ghar Yojana: डबल सब्सिडी और सौर ऊर्जा से समृद्धि की ओर छत्तीसगढ़, योजना से मिल रही मुफ्त बिजली

PM Surya Ghar Yojana: प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का उद्देश्य देशभर में आवासीय भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर घर-घर स्वच्छ और नि:शुल्क ऊर्जा पहुंचाना है। वर्ष 2024 में इसकी घोषणा के बाद से योजना लागू है।

बेमेतराJun 30, 2025 / 01:53 pm

Love Sonkar

PM Surya Ghar Yojana: डबल सब्सिडी और सौर ऊर्जा से समृद्धि की ओर छत्तीसगढ़, योजना से मिल रही मुफ्त बिजली

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से न केवल घरों में मुफ्त बिजली मिलेगी (Photo Patrika)

PM Surya Ghar Yojana: बेमेतरा में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से न केवल घरों में मुत बिजली मिलेगी, बल्कि आमजन के मासिक खर्च में भी अभूतपूर्व कमी आएगी। इसके साथ ही अतिरिक्त बिजली की बिक्री से कमाई का नया अवसर भी खुलेगा। जिले में मई तक 24 नागरिकों ने अपने निवास की छतों पर जरूरतें मुताबिक एक किलोवाट वाट से लेकर 6 किलोवाट तक सोलर पैनल लगवाए है ।
यह भी पढ़ें: PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने पर छत्तीसगढ़ सरकार देगी अनुदान

पीएम सूर्य घर योजना

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का उद्देश्य देशभर में आवासीय भवनों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर घर-घर स्वच्छ और नि:शुल्क ऊर्जा पहुंचाना है। वर्ष 2024 में इसकी घोषणा के बाद से योजना लागू है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी हिस्सेदारी जोड़ दी है, जिसके तहत राज्य सरकार केंद्र द्वारा दी जा रही सब्सिडी के अतिरिक्त स्वयं की ओर से भी आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। उपभोक्ताओं को डबल सब्सिडी का सीधा लाभ मिलेगा।
डबल सब्सिडी के लाभ को जानें

पूर्व में केंद्र सरकार इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने पर 60त्न तक की सब्सिडी देती थी। छत्तीसगढ़ सरकार अब इस सब्सिडी में अपनी भागीदारी जोड़कर उपभोक्ताओं को सब्सिडी प्रदान कर रही है। यानी, एक सामान्य 3 किलोवाट क्षमता वाले सोलर सिस्टम की लागत लगभग 1.5 लाख होती है, जिसमें अब उपभोक्ता को केवल 30,000-40,000 ही वहन करना होगा।
आसान ऋण और सस्ती ईएमआई

छत्तीसगढ़ सरकार और बैंकिंग संस्थाओं के बीच हुए करार के तहत अब उपभोक्ताओं को 6.5त्न की रियायती ब्याज दर पर 10 वर्षों के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध होगी। इससे मासिक ईएमआई बेहद कम हो जाएगी। इतना कम कि यह आपके मौजूदा मासिक बिजली बिल से भी कम हो सकता है।

Hindi News / Bemetara / PM Surya Ghar Yojana: डबल सब्सिडी और सौर ऊर्जा से समृद्धि की ओर छत्तीसगढ़, योजना से मिल रही मुफ्त बिजली

ट्रेंडिंग वीडियो