scriptगीली दीवार पर झूला झूल रहे थे बच्चे! हुआ हादसा.. बालक की हुई मौत, ढाई साल की बच्ची भी घायल | Children swinging wet wall! An accident happened | Patrika News
बेमेतरा

गीली दीवार पर झूला झूल रहे थे बच्चे! हुआ हादसा.. बालक की हुई मौत, ढाई साल की बच्ची भी घायल

CG News: बेमेतरा जिले में चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव भठेला में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक 14 साल के बालक की मौत हो गई और एक ढाई साल की बच्ची घायल हो गई।

बेमेतराFeb 22, 2025 / 10:28 am

Shradha Jaiswal

गीली दीवार पर झूला झूल रहे थे बच्चे! हुआ हादसा.. बालक की हुई मौत, ढाई साल की बच्ची भी घायल
CG News: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में चंदनु थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव भठेला में निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से एक 14 साल के बालक की मौत हो गई और एक ढाई साल की बच्ची घायल हो गई। बालिका को अस्पताल में भर्ती किया गया है। परिजन की रिपोर्ट पर मर्ग कायम पुलिस जांच कर रही है। घटना गुरुवार की है।
यह भी पढ़ें

CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: अस्पताल में चल रहा इलाज

पुलिस ने बताया कि नवागांव भठेला में निर्माणाधीन मकान के नई बनी दीवार पर बांस से झूला बनाकर बच्चे खेल रहे थे। दीवार का ऊपरी हिस्सा भरभरा कर बालक मानसुक यादव के सिर पर गिर गया। उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई थी। उसके साथ खेल रही ढाई साल की बच्ची को भी चोट लगी है।
दुर्घटना के बाद परिजन दोनों को नवागढ़ अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने बालक मृत घोषित कर दिया। बच्ची को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। थाना प्रभारी राजेन्द्र कश्यप ने बताया कि दीवार गिली थी। दीवार के बीच में बांस को फंसा कर बच्चे खेल रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bemetara / गीली दीवार पर झूला झूल रहे थे बच्चे! हुआ हादसा.. बालक की हुई मौत, ढाई साल की बच्ची भी घायल

ट्रेंडिंग वीडियो