scriptकिसान घाटा झेल रहे, कृषि मंत्री हवाई जहाज की कुर्सी को कोस रहे, शिवराज की टूटी कुर्सी पर कसा तंज | Jitu Patwari took a jibe at the broken chair of Agriculture Minister Shivraj Singh Chauhan | Patrika News
भोपाल

किसान घाटा झेल रहे, कृषि मंत्री हवाई जहाज की कुर्सी को कोस रहे, शिवराज की टूटी कुर्सी पर कसा तंज

Jitu Patwari Shivraj Singh Chauhan news केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान की हवाई यात्रा का जिक्र करते हुए उन्हें लग्जरी लाइफ स्टाइल वाला नेता बता दिया।

भोपालFeb 22, 2025 / 08:19 pm

deepak deewan

jitu shivraj flight

jitu shivraj flight

एमपी के पूर्व सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) के एक ट्वीट ने शनिवार को खासा बवाल मचा दिया। एयर इंडिया (Air India) की फ़्लाइट में उन्हें टूटी कुर्सी पर बैठना पड़ा जिसका उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर जिक्र कर दिया। केंद्रीय कृषि मंत्री के ट्वीट के बाद हालांकि एयर इंडिया ने तो उनसे माफी मांग ली लेकिन इस घटनाक्रम का एमपी कांग्रेस ने सियासी फायदा उठाने की भरपूर कोशिश की। टूटी कुर्सी के बहाने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी Jitu Patwari ने शिवराजसिंह चौहान को लग्जरी लाइफ स्टाइल वाला मंत्री बता दिया।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से एयर इंडिया की फ़्लाइट से दिल्ली जा रहे थे। फ़्लाइट में उन्हें जिस कुर्सी पर बैठाया गया वह टूटी थी। इस पर शिवराज सिंह चौहान ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट कर एयर इंडिया की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए। केंद्रीय मंत्री से बाद में एयर इंडिया ने इस गल्ती पर माफी मांग ली।
यह भी पढ़ें: एमपी में सड़क पर आई कांग्रेस की वर्चस्व की लड़ाई, जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोला

इधर पूरे घटनाक्रम के बाद एमपी में कांग्रेस सक्रिय हो गई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी Jitu Patwari ने केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान की हवाई यात्रा का जिक्र करते हुए उन्हें लग्जरी लाइफ स्टाइल वाला नेता बता दिया। पटवारी ने कहा कि देशभर के किसान जहां अपनी ही जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं कृषि मंत्री फ़्लाइट की टूटी “कुर्सी” को कोस रहे हैं। मंत्रीजी को किसानों की तकलीफ दिखाई नहीं देती।
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी Jitu Patwari ने इस घटनाक्रम पर अपने एक्स हेंडल पर लिखा—

मप्र के साथ देशभर के किसान अपनी ही जमीन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं! लेकिन, हमारे कृषि मंत्रीजी टूटी “कुर्सी” को कोस रहे हैं!
इनकम डबल नहीं हुई, किसान दुगना घाटा झेल रहे हैं! MSP पर सरकारी झूठ सहन कर रहे हैं! खाद, बीज, बिजली की कमी भी देख रहे हैं!

लेकिन, लक्जरी लाइफ स्टाइल वाले मंत्रीजी को किसानों की यह तकलीफ दिखाई नहीं देती! न किसान पसीना दिखता है, न परिश्रम!
@airindia ने गलती ‘नहीं’ की! केवल कुर्सी बदली है! ताकि, कुर्सी पर बैठकर किस्मत को कोसने वाले, किसान का दर्द समझ सकें!

Hindi News / Bhopal / किसान घाटा झेल रहे, कृषि मंत्री हवाई जहाज की कुर्सी को कोस रहे, शिवराज की टूटी कुर्सी पर कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो