scriptFraud News: ठगों को किराए पर देते थे खाता, 6 आरोपी गिरफ्तार | They used to rent accounts to fraudsters | Patrika News
बेमेतरा

Fraud News: ठगों को किराए पर देते थे खाता, 6 आरोपी गिरफ्तार

Fraud News: सायबर ठगों को बैंक खाता किराए पर देने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बेमेतराMar 13, 2025 / 04:56 pm

Love Sonkar

Fraud News: ठगों को किराए पर देते थे खाता, 6 आरोपी गिरफ्तार
Fraud News: सायबर ठगों को अपना बैंक खाता किराए पर देने वाले तीन अलग-अलग प्रकरण में 28 खाताधारकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। उनमें से एक प्रकरण में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकडे़ गए सभी आरोपियों को जेल दाखिल किया गया।
यह भी पढ़ें: रातों-रात खुल गया SBI का फर्जी ब्रांच, ठगों ने गांव वालों से लूट लिया लाखों रुपए

सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय में संचालित 2 और देवरबीजा में संचालित एक बैंक के कुल 28 खाताधारकों के खाते में संदिग्ध लेनदेन पर अपराध दर्ज किया गया था। संबंधित खातों में लाखों का लेनदेन होना पाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र के तीन बैकाें के अलग-अलग 28 खातों में बैकधारकों के द्वारा नकद रकम को धोखाधड़ी से प्राप्त राशि का उपयोग करने व संवर्धन पाए जाने पर सभी के खिलाफ 317 (2), 317 (4), 18 (4), 61 (2), ए के तहत थाना प्रभारी द्वारा अपराध दर्ज किया गया था। प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस ने नीतेश यादव ग्राम नगपुरा, अजय कुमार ध्रुव, पानूराम साहू नगपुरा, देवाराम निषाद लावातरा, रामजी साहू नगपुरा और दिलेश्वर साहू भूसंडी को गिरतार किया गया।
सभी को न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेजा गया। आरोपियों के देवरबीजा में संचालित बैंक के खातों मेें 71 हजार 200 रुपए का संदिग्ध लेनदेन होना पाया गया था। थाना प्रभारी राकेश साहू ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरतार कर न्यायलय में पेश किया गया। एसडीओपी मनोज टिर्की ने बताया कि अन्य की तलाश जारी है।

Hindi News / Bemetara / Fraud News: ठगों को किराए पर देते थे खाता, 6 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो