CG News: अब तक विभाग की चुप्पी समझ से परे
साक्षात्कार देने आए अभ्यर्थियों ने जो सार्वजनिक बयानबाजी की उसके अनुसार एक रंग विशेष का शर्ट पहने युवक से एक मेम मिलने को बोलती थी। डीईओ कार्यालय में यह व्यवस्था किसने की थी मेम कौन है? क्या वसूली के लिए कोई अधिकृत किया गया था, एक माह बाद अब तक विभाग की चुप्पी समझ से परे हैं।
14 फरवरी को डीईओ कार्यालय से कुछ कर्मचारी हटाए गए। हटाया उन्हें गया जिनका इस भर्ती से कोई लेना देना नहीं। वैसे देखा जाए तो नियम को ताक में रखकर सहायक संचालक की नियुक्ति, बिना डेट रेट वेट की सामग्री की खरीदी एवं आपूर्ति, राज्य को बिना विश्वास में लिए एक एनजीओ के द्वारा पांच जगह शिक्षको की नियुक्ति जैसे मामले जांच योग्य है।
डीईओ राजनादगांव करेंगे जांच
CG News: आरएल ठाकुर, जेडी स्कूल शिक्षा दुर्ग:
बेमेतरा जिले में में संविदा शिक्षकों की भर्ती एवं स्वच्छता सामग्री की आपूर्ति की शिकायत की जांच के लिए राजनादगांव डीईओ को जिम्मेदारी दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लेंगे।