scriptCG Crime: पत्नी और ससुर पर चाकू से हमला, पति सहित दो लोग फरार | Wife and father-in-law attacked with knife, two people including husband | Patrika News
बेमेतरा

CG Crime: पत्नी और ससुर पर चाकू से हमला, पति सहित दो लोग फरार

CG Crime: घायल होने के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल पिता-पुत्री को लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार जारी है।

बेमेतराJul 03, 2025 / 02:53 pm

Love Sonkar

CG Crime: पत्नी और ससुर पर चाकू से हमला, पति सहित दो लोग फरार

पत्नी और ससुर पर चाकू से हमला (Photo patrika)

CG Crime: बेमेतरा-मोहतरा मार्ग में बुधवार को बाइक सवार महिला व उसके पिता को रोककर उसके पति व दो अन्य लोगों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। दोनों के घायल होने के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल पिता-पुत्री को लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार जारी है।
यह भी पढें: CG Crime: ढाबा में पानी छिड़कने को लेकर विवाद, चाकू से वार कर युवक की हत्या,6 आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा मोहतरा मार्ग पर मोहभट्ठा मार्ग में बाइक से ग्राम बाबामोहतरा निवासी रामशरण शुक्ला अपनी बेटी ममता शर्मा के साथ बाइक से अपने गांव जा रहे थे कि मोहभट्ठा के पास रामशरण के दमाद देवेन्द्र शर्मा व दो अन्य लोगों ने बाइक को रोककर रामशरण शुक्ला उम्र 70 साल व उसकी बेटी ममता शर्मा उम्र 38 साल पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया, जिसके बाद सभी फरार हो गए।
हमले में दोनो के हाथ व पेट में जख्म आए हैं। दोनों को लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर के अनुसार दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। थाना प्रभारी मयंक मिश्रा ने बताया कि पति व पत्नी दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था, जिसके बाद महिला अपने पिता के घर दो साल से रह रही थी। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Bemetara / CG Crime: पत्नी और ससुर पर चाकू से हमला, पति सहित दो लोग फरार

ट्रेंडिंग वीडियो