scriptCG News: व्हाट्सएप पर भी करा सकेंगे मोबाइल नंबर अपडेट, आरटीओ को भेजे इस नंबर पर | You can update your mobile number on WhatsApp also | Patrika News
बेमेतरा

CG News: व्हाट्सएप पर भी करा सकेंगे मोबाइल नंबर अपडेट, आरटीओ को भेजे इस नंबर पर

CG News: वाहन मालिक अब अपने आरसी कार्ड, आधार कार्ड एवं नया मोबाइल नंबर व्हाट्सएप के माध्यम से आरटीओ के संबंधित कर्मचारियों को भेजकर मोबाइल नंबर को अपडेट करवा सकते हैं।

बेमेतराMay 14, 2025 / 02:53 pm

Love Sonkar

CG News: व्हाट्सएप पर भी करा सकेंगे मोबाइल नंबर अपडेट, आरटीओ को भेजे इस नंबर पर
CG News: 1 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाना अनिवार्य किया गया है। इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाहन स्वामियों के मोबाइल नंबर का अपडेट किया जाना भी आवश्यक है, जिससे उन्हें संबंधित जानकारी और अपडेट्स सीधे मिल सके। आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा अब यह सेवा ऑनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध कराई गई है।
यह भी पढ़ें: CG News: आरटीओ दफ्तर पर कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं, जुगाड़ के भवन पर ही कार्यालय भी हो रहा संचालित

वाहन मालिक अब अपने आरसी कार्ड, आधार कार्ड एवं नया मोबाइल नंबर व्हाट्सएप के माध्यम से आरटीओ के संबंधित कर्मचारियों को भेजकर मोबाइल नंबर को अपडेट करवा सकते हैं।
नवीन मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद वाहन मालिक अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकेंगे। यह सुविधा वाहन स्वामियों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने व प्रक्रिया को सुगम बनाने शुरू की गई है।

Hindi News / Bemetara / CG News: व्हाट्सएप पर भी करा सकेंगे मोबाइल नंबर अपडेट, आरटीओ को भेजे इस नंबर पर

ट्रेंडिंग वीडियो